राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 9 मार्च से 12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू होगी चुकी हैं. वहीं 16 मार्च से 10वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू होने जा रही है. इसके साथ ही 21 मार्च से 8वीं बोर्ड की परीक्षा भी शुरू होने जा रही है. 21 मार्च से 11 अप्रैल तक आयोजित होने जा रही 8वीं बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारी शिक्षा विभाग की ओर से पूरी कर ली गई है. वहीं बोर्ड परीक्षा को लेकर 14 मार्च को प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं.
13 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी पंजीकृत
21 मार्च से 11 अप्रैल तक चलने वाली 8वीं बोर्ड की परीक्षा में इस साल करीब 13 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. वहीं परीक्षा के लिए इस साल 9 हजार 401 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. पिछले साल जहां 8वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 12 लाख 96 हजार परीक्षार्थी पंजीकृत थे. वहीं पिछले साल परीक्षा के लिए 8 हजार 400 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे.
नये ब्लॉक बनने के चलते बढ़ाए गए परीक्षा केन्द्र
8वीं बोर्ड परीक्षा में पिछले साल और इस साल करीब समान ही परीक्षार्थियों की संख्या है. लेकिन इसके बाद भी पिछले साल की तुलना 1 हजार परीक्षा केन्द्र ज्यादा बनाए गए हैं. शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहनी है की इस साल 48 नये ब्लॉक बनने के चलते परीक्षा केन्द्रों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है. पिछले साल परीक्षा केन्द्रों की संख्या 8 हजार 400 थी.
एक पारी में ही परीक्षा का होगा आयोजन
8वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 1 पारी में किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन दोपहर 2 बजे से 4.30 बजे तक होगा. इसके साथ ही सत्रांत अपलोड करने की तिथि भी 15 मार्च तक निर्धारित की गई है. मुख्य विषयों के सत्रांक 20 अंकों में से और कार्यनुभव, कला शिक्षा तथा स्वास्थ्य शिक्षा व शारीरिक शिक्षा के सत्रांक 100 अंकों में से भरे जाएंगे.
दोपहर में परीक्षा को लेकर विरोध
पिछले सालों की तरह इस साल भी 8वीं बोर्ड की परीक्षा दोपहर के समय करवाने को लेकर अभिभावकों ने विरोध जताया है. अभिभावकों का कहना है कि परीक्षा का समय दोपरर 2 बजे से 4.30 बजे तक रखा गया है. जबकि इस समय भीषण गर्मी का प्रकोप जमकर सता रहा है. ऐसे में भीषण गर्मी में बच्चों की हालात खराब हो सकती है.