हर छात्र का सपना होता है की वो आईएएस (IAS) और आरएएस (RAS) बनकर प्रदेश और देश की प्रशासनिक सेवा का हिस्सा बन सेवा करे. कई होनहार विद्यार्थी आर्थिक तंगी के चलते इन परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर पाते हैं. लेकिन राजस्थान यूनिवर्सिटी और एक पहल इंडिया की ओर से ऐसे विद्यार्थियों को तैयारी का अवसर दिया जा रहा है. जहां वो निशुल्क आईएएस (IAS) और आरएएस (RAS) परीक्षा की ऑनलाइन तैयारी कर सकेंगे.
ऑनलाइन होगी तैयारी
राजस्थान यूनिवर्सिटी के एपीटीसी सेंटर में आरएएस, आईएएस और सीईटी परीक्षा की तैयारी कि लिए ऑनलाइन कक्षाएं लगेंगी, इसके लिए राजस्थान यूनिवर्सिटी ओर एक पहल इंडिया की ओर से शुरूआत की गई है. इसमें विद्यार्थियों के लिए निशुल्क ऑनलाइन कक्षाएं लगाई जाएंगी साथ ही विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए किताबें भी उपलब्ध करवाई जाएंगी.
टू वे सिस्टम पर होंगी कक्षाएं
राजस्थान यूनिवर्सिटी और एक पहल इंडिया की ओर से शुरू होने जा रही निशुल्क कक्षाएं टू वे सिस्टम पर आधारित होंगी. इसका मतलब है की ऑनलाइन कक्षा के दौरान पढ़ रहे विद्यार्थियों द्वारा कोई भी सवाल पूछा जा सकेगा इसके साथ ही उसका जवाब भी उनको तुरंत मिल जाएगा.
एक कमरे में लगाई जाएगी एलईडी
आरएएस,आईएएस और सीईटी परीक्षा की तैयारी के लिए राजस्थान यूनिवर्सिटी की ओर से एक कमरा एक पहल इंडिया को दिया गया है. इस कमरे में एक एलईडी पैनल लगाया जाएगा. एक पहल इंडिया की ओर से अब तक 53 कॉलेजों में निशुल्क तैयारी के लिए एलईडी पैनल लगाए जा चुके हैं.
एनएसयूआई करेगा सहयोग
राजस्थान यूनिवर्सिटी और एक पहल इंडिया की इस कवायद को साथ मिला है छात्र संगठन एनएसयूआई का. एनएसयूआई की ओर से एक पहल इंडिया को 3 हजार संस्थानों में निशुल्क ऑनलाइन क्लास के लिए एलईडी पैनल साथ ही अन्य जरुरी सामान उपलब्ध करवाया जाएगा.
27 फरवरी से शुरू होंगे आवेदन
आईएएस, आरएएस और सीईटी परीक्षा की तैयारी के लिए निशुल्क लगने वाली इन क्लास का लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों को पहले रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य रहेगा. इसके लिए 27 फरवरी से राजस्थान यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी.