एलन में अब होगी प्रशासनिक सेवा परीक्षा की तैयारी, ऐसे मिलेगा फायदा

जेईई और नीट परीक्षा की तैयारी के लिए पूरे देश में अपनी पहचान बना चुका एलन करियर इंस्टीट्यूट अब प्रशासनिक सेवा तैयारी के क्षेत्र में अपने कदम बढ़ाता हुआ नजर आ रहा है. एलन करियर इंस्टीट्यूट की ओर से अब प्रशासनिक सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए छात्रों को मंच मिल पाएगा. इसी को लेकर एलन की ओर से अपने यू-ट्यूब चैनल एलन-एस की लॉन्चिंग की गई. लॉन्चिंग कार्यक्रम में आईएएस अधिकारियों के साथ ही एलन के सीनियर वाइस प्रसीडेंट सीआर चौधरी भी मौजूद रहे.

इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी में कमाया नाम

जयपुर में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में एलन करियर इंस्टीट्यूट की ओर से आईएएस की तैयारी के लिए एलन-एस का यूट्यूब चैनल लॉन्च किया गया. देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करवाने के क्षेत्र में एलन ने कदम बढ़ा दिए हैं. इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं में देश-दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाने के बाद अब एलन करियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड देश की सबसे प्रतिष्ठित भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा की तैयारी के क्षेत्र में आयाम स्थापित करने जा रहा है. जयपुर में एलन-एस के माध्यम से भारतीय व राज्य की प्रशासनिक सेवा भर्ती परीक्षाओं के साथ साथ अन्य प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करवाना शुरू किया गया है. 

एलन का ध्येय वाक्य संस्कार से सफलता तक- सीआर चौधरी

एलन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सीआर चौधरी ने बताया कि एलन का ध्येय वाक्य है संस्कार से सफलता तक. इसी ध्येय वाक्य के तहत पिछले 34 सालों का सफर तय किया गया है. और आगे भी इसी श्रेष्ठता के साथ आगे बढ़ते रहेंगे. एलन सदैव छात्र हित को ध्यान में रखकर कार्य करता है. इसी अनुभव के साथ आईएएस परीक्षा के लिए यूट्यूब चैनल शुरू करना भी इसी तैयारी का एक  हिस्सा है. हम चाहते हैं कि हर अभ्यर्थी जो भारतीय प्रशासनिक सेवा में आना चाहता है वो अपनी तैयारी आसानी से समय मिलने पर कर सके. इसके लिए यूट्यूब चैनल शुरू किया गया है. जहां प्रतिदिन अपडेट के साथ साथ अलग अलग विषयों के विशेषज्ञों के लेक्चर्स मिल सकेंगे.

ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड पर होगी तैयारी

एलन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सीआर चौधरी ने बताया की भारतीय प्रशासनिक सेवा के साथ ही राज्य प्रशासनिक सेवा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन और ऑफलाइन तैयारी को लेकर प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है. जिसके चलते परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को बेहतर अवसर मिल सकें.

सर्विस में रहते हुए तैयारी करने वालों को मिलेगा फायदा

आईएएस अनंत जैन और आईएएस परी विश्नोई ने बताया कि इस परीक्षा की तैयारी सभी वर्गों के लोग करते हैं. इनमें से एक बड़ी संख्या उन लोगों की भी है जो पहले से सर्विस में है. ऐसे में सर्विस में रहते हुए पर्याप्त तैयारी करने का मौका नहीं मिल पाता है. एलन द्वारा जो पहल की जा रही है उससे सर्विस में लगे लोग भी समय मिलने पर इन ऑनलाइन क्लास का लाभ ले सकेंगे.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img