तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती की तैयारी तेज, इन बातों का रखें विशेष ध्यान

48 हजार पदों पर आयोजित होने जा रही तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा को लेकर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से तैयारी तेज कर दी गई है. 25 फरवरी से 1 मार्च तक 9 पारियों में आयोजित होने वाली तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा में 25 फरवरी को पहले चरण में जहां लेवल-1 की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा तो वहीं अन्य 8 पारियों में लेवल-2 के विषयों की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा में अब महज एक महीने का समय बचे रहने के चलते बोर्ड ने अपनी और से सभी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है.

48 हजार पदों पर 9 लाख 63 हजार 253 आवेदन प्राप्त

48 हजार पदों पर आयोजित होने जा रही तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती के लिए 9 लाख 63 हजार 253 आवेदन बोर्ड को प्राप्त हुए हैं. जिसमें लेवल-1 के 21 हजार पदों के लिए 2 लाख 11 हजार 948 आवेदन तो लेवल-2 के 27 हजार पदों के लिए 7 लाख 51 हजार 305 आवेदन प्राप्त हुए हैं. 

इन परीक्षा से पहले इन बातों का रखें विशेष ध्यान

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा परीक्षा में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थियों से अपील की गई है की भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी. इसके अलावा अभ्यर्थियों को किसी भी सूचना या अफवाह पर ध्यान नहीं देना चाहिए. परीक्षा परीक्षा का आयोजन 5 दिनों तक 9 पारियों में किया जाएगा, 25 फरवरी को सुबह 9.30 बजे से 12 बजे तक की पारी में लेवल-1 का पेपर आयोजित होगा तो वहीं अन्य 8 पारियों में लेवल-2 की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. दूसरी पारी की परीक्षा का आयोजन दोपहर 3 बजे से 5.30 बजे तक पारी में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. 1 मार्च को सुबह 9.30 बजे से 12 बजे तक एक पारी में ही परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

समय पर परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचने की अनिवार्यता

प्रतियोगी परीक्षाओं में परीक्षा शुरू  होने से आधा घंटे पहले सेंटर का गेट बंद किया जाता था. लेकिन पिछले दिनों बोर्ड की ओर से आयोजित हुई परीक्षा में इस समय को बढ़ाते हुए एक घंटे किया गया. ऐसा परीक्षा में पारदर्शिता लाने के लिए किया गया. ऐसे में तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा में भी यही नियम लागू किया जाएगा. 9.30 बजे से शुरू होने वाली परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रों का गेट जहां 8.30 बजे बंद कर दिया जाएगा तो वहीं 3 बजे से होने वाली परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रों का गेट 2 बजे बंद किया जाएगा. निर्धारित समय के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

बोर्ड द्वारा निषेध वस्तुओं की सूची जारी

कोरोना गाइडलाइन के तहत परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही परीक्षा के दौरान जिन वस्तुओं का निषेध किया गया है इसकी जानकारी भी बोर्ड द्वारा पहले ही परीक्षार्थियों को जारी कर दी गई है. इसके साथ ही परीक्षा के प्रवेश पत्र परीक्षा से करीब एक सप्ताह पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही अपलोड किए जाएंगे.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img