स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम बनाने की तैयारी, जल्द मिलेगी सौगात

राजस्थान में शिक्षा में गुणवत्ता सुधार और नामांकन वृद्धि को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में शिक्षा विभाग की ओर से राजस्थान के सभी 33 जिलों में स्मार्ट क्लास रूम तैयार किए जाएंगे. राजस्थान के सभी 33 जिलों में 8 हजार 609 स्मार्ट क्लास रूम तैयार किए जाएंगे. जयपुर के स्कूलों को सबसे ज्यादा 599 स्मार्ट क्लास रूम की सौगात दी जाएगी. राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से स्मार्ट क्लास रूम को लेकर टेंडर जारी कर दिया गया है.

8 हजार 609 स्मार्ट क्लास रूम होंगे तैयार

राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से स्मार्ट क्लास रूम को लेकर टेंडर जारी कर दिया गया है. सबसे ज्यादा जयपुर में 599 स्मार्ट क्लास रूम तैयार किए जाएंगे. वहीं प्रतापगढ़ में सबसे कम 93 स्मार्ट क्लास रूम तैयार किए जाएंगे. वहीं अजमेर 240, अलवर 480, बांसवाड़ा 200, बांरा 165, बाड़मेर 351, भरतपुर 427, भीलवाड़ा 393, बीकानेर 191, बूंदी 121, चित्तौड़गढ़ 324, चूरू 244, दौसा 266, धौलपुर 171, डूंगरपुर 248, गंगानगर 245, हनुमानगढ़ 167, जैसलमेर 108, जालोर 177, झालावाड़ 209, झुंझनूं 128, जोधपुर 405, करौली 165, कोटा 189, नागौर 564, पाली 229, राजसमंद 165, सवाईमाधोपुर 154, सीकर 333, सिरोही 121, टोंक 261, उदयपुर 476

स्मार्ट क्लास रूम पर 114 करोड़ का आएगा खर्च

आईसीटी योजना के तहत राजस्थान के सभी जिलों में बनने वाले 8 हजार 609 क्लास के लिए करीब 114 करोड़ रुपये का खर्च होने की संभावना है. राजस्थान में इस समय 17 हजार 469 सीनियर सेकेंडरी स्कूल हैं. इनमें से 2 हजार 996 स्कूलों में पहले से स्मार्ट क्लास रूम स्थापित है. वहीं अब आने वाले समय में 8 हजार 609 स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम जल्द तैयार होने की संभावना है. इसके बाद बचे हुए 5 हजार 864 स्कूलों में भी आने वाले समय में स्मार्ट क्लास रूम बनाने की कवायद की जाएगी.

कोरोना काल के बाद बढ़ी अहमियत

स्मार्ट क्लास रूम की अगर बात की जाए तो साल 2020 में जब कोरोना ने देश में दस्तक दी तब से स्मार्ट क्लास रूम की आवश्यकता महसूस होने लगी. इसके बाद शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों में पढ़ाई को लेकर स्मार्ट क्लास रूम को लेकर गंभीरता दिखाते हुए स्मार्ट क्लास रूम पर काम करना शुरू किया

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img