बांसवाड़ा स्थित गोविंद गुरू जनजातीय विश्वविद्यालय द्वारा 21 मई, 2023 रविवार को प्रदेशभर में आयोजित होने वाली पीटीईटी परीक्षा-2023 में 5 लाख 21 हजार 576 अभ्यर्थी भाग्य आजमाएंगे, 1494 केन्द्रों पर दो वर्षीय बीएड हेतु 3 लाख 42 हजार 873 एवं चार वर्षीय बीएड हेतु 1 लाख 78 हजार 703 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे, परीक्षा का आयोजन 11 बजे से 2 बजे तक होगा, वहीं परीक्षार्थियों को सुबह 9 बजे परीक्षा केन्द्रों पर रिपोर्टिंग करना होगा साथ ही 10 बजे तक ही प्रवेश दिया जाएगा, पहली बार पीटीईटी अभ्यर्थी परीक्षा के बाद अपने साथ ले जा सकेंगे प्रश्न-पत्र एवं ओएमआर की कार्बन कॉपी.
एक घंटे पहले तक ही मिलेगा प्रवेश
बांसवाड़ा स्थित गोविंद गुरू जनजातीय विश्वविद्यालय द्वारा रविवार 21 मई को आयोजित होने जा रही पीटीईटी परीक्षा को लेकर दिशा निर्देश पहले ही जारी कर दिए गए थे. परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को जहां परीक्षा गाइडलाइन का पालन करना होगा तो वहीं परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले तक ही प्रवेश दिया जाएगा. इसके साथ ही परीक्षार्थियों को सुबह 9 बजे परीक्षा केन्द्रों पर रिपोर्टिंग करनी होगी.
इन बातों का रखें ध्यान
जो परीक्षार्थी परीक्षा देने जा रहे हैं उनके लिए गाइडलाइन जारी की गई है. महिला अभ्यर्थी किसी भी प्रकार के आभूषण पहनकर परीक्षा देने नहीं जा सकती हैं तो वहीं मोटे गत्ते की चप्पल और जूते भी परीक्षा के लिए निषेध रखे गए हैं. परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर सुबह 9 बजे पहुंचना होगा. सुबह 10 बजे परीक्षा केन्द्रों के गेट बंद हो जाएंगे जिसके बाद किसी भी परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा
परीक्षार्थियों को केन्द्र में इन निर्देशों का रखना होगा ध्यान
परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र के अंदर केवल प्रवेश पत्र, फोटोयुक्त पहचान पत्र, नीले या काले रंग का बॉलपेन, पानी की पारदर्शी बोतल ही ले जा सकेंगे. पुरुष अभ्यर्थी आधी बांह की शर्ट/कुरता, पेंट एवं स्लीपर तो वहीं महिला अभ्यर्थी आधी बांह का कुरता/टीशर्ट/ब्लाउज, पेंट, सलवार सूट, साड़ी, स्लीपर एवं बालों में साधारण रबर बैंड लगाकर केन्द्र में आ सकेंगे. परीक्षा से जुड़ी जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9414271588 पर सम्पर्क किया जा सकता है.
जयपुर में 146 केन्द्रों पर होगी परीक्षा
जयपुर जिले में 21 मई को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक 146 केन्द्रों पर कुल 67 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं. दो वर्षीय बीएड हेतु 51 हजार 986 एवं चार वर्षीय बीएड हेतु 15 हजार 945 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है