पीटीईटी का नोटिफिकेशन जारी, 5 अप्रैल तक होंगे आवेदन, इन बातों का रखा जाए विशेष ध्यान

प्री टीचर एज्यूकेशन टेस्ट (PTET-2023) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए आवेदन आमंत्रित किए हैं. प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 मार्च से शुरू हो चुकी है वहीं प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवार 5 अप्रैल 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. गोविंद गुरु जनजातीय यूनिवर्सिटी की ओर से आवेदनों के लिए जरुरी जानकारी और आवेदन शुल्क सहित अन्य जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड की है.

 

गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय ने मांगे आवेदन

शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में सत्र 2023-24 के लिए गोविंद गुरु जनजातीय यूनिवर्सिटी की ओर से आवेदन मांगे गए हैं. 2 वर्षीय बीएड एवं 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए बीएड एवं बीएससी बीएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 मार्च से शुरू हो चुकी है. वहीं प्रवेश परीक्षा के लिए 5 अप्रैल रात 11.59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन होंगे. पीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट ptetggtu.com और ptetggtu.org पर इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

आवेदन शुल्क और परीक्षा तिथि

गोविंद गुरु जनजातीय यूनिवर्सिटी की ओर से मांगे जा रहे आवेदन में आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है. आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क के साथ आवेदन करना होगा. वहीं जीजीटीयू की ओर से परीक्षा तिथि भी निर्धारित की गई है. पीटीईटी (PTET) परीक्षा का आयोजन 21 मई 2023 को किया जाएगा. राजस्थान पीटीईटी एग्जाम में प्राप्त अंकों के आधार पर ही फिर कॉलेजों का आवंटन किया जाता है

आवेदन से पहले उम्मीदवारों के लिए जरुरी जानकारी

आवेदन की अंतिम तिथि जहां 5 अप्रैल निर्धारित की गई है. वहीं परीक्षा का आयोजन 21 मई को किया जाएगा. लेकिन परीक्षा से पहले उम्मीदवारों के लिए यह जानकारी काफी महत्वपूर्ण हो सकती है. विधि द्वारा स्थापित किसी भी विश्वविद्यालय की स्नातक/ स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण, जो राजस्थान राज्य के विश्वविद्यालयों की स्नातक/ स्नातकोत्तर परीक्षा के समतुल्य मानी गई हो एवं ptetggtu023.com की वैबसाईट पर उपलब्ध दिशा निर्देशिका में उल्लेखित प्रवेश अर्हताओं की पूर्ति करने वाले अभ्यर्थी आवेदन हेतु पात्र है. स्नातक/स्नातकोत्तर परीक्षा में राज्य सरकार के नियमों के अनुरूप सामान्य वर्ग , सहरिया  एवं आर्थिक पिछड़ा वर्ग (EWS) हेतु न्यूनतम 50 प्रतिशत एवं राजस्थान के अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/विशेष पिछड़ा वर्ग/दिव्यांग तथा विधवा/ तलाकशुदा महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक अनिवार्य है.
बी.ए.बी.एड./बी.एससी.बीएड. टेस्ट माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान से सीनियर सेकेण्डरी (10+2) अथवा समकक्ष परीक्षा में राज्य सरकार के नियमों के अनुरूप सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों, TADA, MADA, SAHARIA एवं आर्थिक पिछड़ा वर्ग (EWS) न्यूनतम 50 प्रतिशत एवं राजस्थान के अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/ विशेष पिछड़ा वर्ग/ दिव्यांग तथा विधवा/तलाकशुदा महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक अनिवार्य है.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img