कोरोना काल के बाद राजस्थान यूनिवर्सिटी में पहली बार मिला मंच,खिले चेहरे

राजस्थान यूनिवर्सिटी की ओर से दो दिवसीय अन्तर महाविद्यालय युवा महोत्सव का 16 फरवरी को उद्घाटन हुआ. सुबह 11 बजे नाट्य विभाग के ओपन थियेटर पर युवा महोत्सव का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गोपाल मीणा विधायक और सिंडिकेट सदस्य एवं अमीन कागजी विधायक और सिंडिकेट सदस्य मौजूद रहे. दो दिनों तक आयोजित होने वाले इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल में कुल 38 गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा. आज पहले दिन 15 विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया है. 

पहले दिन 15 विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन

अंतर कॉलेज यूथ फेस्टिवल के पहले दिन राजस्थान विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों, सम्बध महाविद्यालयों के प्रतिभागियों द्वारा 15 गतिविधियां का आयोजन किया गया. जिसमें वाद-विवाद, एकल व समूह नृत्य, गायन, रंगोली, कविता हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी, मोनो एक्टिंग, नुक्क्ड़ नाटक अन्य गतिविधियां हुई. अधिष्ठाता, छात्र कल्याण के सह-अधिष्ठाता डाॅ. दीपा मोरदिया, डाॅ. श्वेता खंडेलवाल, डाॅ. वीरेंद्र सिंह, डाॅ. संजू चैधरी, डाॅ. आशु राम, डाॅ. चित्रा चैधरी व स्टूडेंट्स इवेंट कोर्डिनेटर कुश कुमार समेत अन्य वलिंटियर्स ने भूमिका निभाई.

गोपाल मीणा ने युवाओं का बढ़ाया उत्साह

विधायक गोपाल मीणा  ने युवाओं को उत्साह के साथ युवा महोत्सव में बढ चढकर भाग लेने के लिए प्रेरित किया. साथ ही कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी. गोपाल मीणा ने कहा कि विश्वविद्यालय में इस प्रकार के कार्यक्रम होते रहें जिसमें विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का विकास होता है. अमीन कागजी ने अपने उदबोधन द्वारा युवाओं को विश्वविद्यालय की गरिमा को बनाये रखते हुए शिक्षा की प्राथमिकता पर बल दिया साथ ही विद्यार्थियों को अपनी सृजनात्मक क्षमता के विकास हेतु युवा महोत्सव में अपनी सहभागिता के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की. विद्यार्थियों से सकारात्मक राजनीति की अपील करते हुए विश्वविद्यालय के विकास हेतु स्वयं की उपलब्धता को व्यक्त किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजस्थान विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता एवं सिंडिकेट सदस्य प्रो. एस. एल. शर्मा ने युवा महोत्सव की महत्वाता पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को सर्वांगीण विकास करने पर बल दिया.

घूमर नृत्य की विशेष प्रस्तुति दी गई

डाॅ. नरेश मलिक (अधिष्ठाता छात्र कल्याण) ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया. महोत्सव के लिए कुलपति प्रो. राजीव जैन ने आयोजन समिति को शुभकामनाएं दी. युवा महोत्सव की संयोजक प्रो. अंजलिका शर्मा ने समारोह की रूपरेखा प्रस्तुत की. डाॅ. अमिता गोयल सह संयोजक युवा महोत्सव ने आभार प्रदर्शन किया. उद्घाटन समारोह में महारानी महाविद्यालय राजस्थान विश्वविद्यालय की छात्राओं द्वारा राजस्थान की पहचान घूमर नृत्य की विशेष प्रस्तुति हुई. छात्रसंघ पदाधिकारियों निर्मल चैधरी-अध्यक्ष, अरविन्द जाजडा-महासचिव, अमीषा मीणा-उपाध्यक्ष एवं रामस्वरूप औला-शोध छात्र प्रतिनिधि ने भी अपने विचार व्यक्त किये.

17 फरवरी को विभिन्न गतिविधियों का होगा आयोजन   

17 फरवरी शुक्रवार को इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल के अंतिम दिन बेतबाजी, काटूर्निग, फेस पेन्टिंग, कोलाज मेकिंग, ग्राफिटी आदि प्रतियोगिताएं आयोजित होगी. साथ ही समापन समारोह पर मिस्टर एवं मिस यूथ प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.

नाट्य विभाग के ओपन थियेटर को मिली नई पहचान

कोरोना काल के बाद राजस्थान यूनिवर्सिटी में यूथ फेस्ट का आयोजन हुआ है. DSW की पहल से इस बार कार्यक्रम नाट्य विभाग के ओपन थियेटर में हुआ है. नुक्क्ड़ नाटक के लिए प्रतिभागियों के लिए नया मंच जिम्मेदार नागरिक, महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img