Rajasthan university new education policy 2023 : RU एकेडमिक काउंसिल बैठक में लागू हुई नई शिक्षा नीति:UG कोर्सेस में लागू होगा सेमेस्टर सिस्टम, छात्रों ने किया विरोध

आरयू में 17 जून से आवेदन प्रक्रिया जारी है,अंतिम तिथि 26 जून है। ऐसे में राजस्थान यूनिवर्सिटी में एकेडमिक काउंसिल की मीटिंग में न्यू एजुकेशन पॉलिसी का एजेंडा पास हुआ। इसमें यूनिवर्सिटी और संगठक कॉलेजों में अंडर रिजर्वेशन कोर्सेज में भी सेमेस्टर प्रणाली लागू होगी।

क्या होगी नई एजुकेशन पॉलिसी

इसके तहत अब यूनिवर्सिटी के संघटक कॉलेजों के साथ जयपुर और दौसा के सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में भी नई ​शिक्षा नीति के तहत प्रवेश होंगे।
इसके साथ ही यूजी फर्स्ट ईयर में सेमेस्टर सिस्टम लागू किया जा रहा है। जिसके तहत 6-6 महीने के दो सेमेस्टर पढ़ाए जाएंगे। तीन साल के यूजी पाठ्यक्रम के लिए 6 सेमेस्टर में पढ़ाई होगी। इसके लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से क्रेडिट स्कोर भी तय कर दिए गए हैं।

ऐसा होगा सेमेस्टर सिस्टम

यूजी फर्स्ट ईयर में दो सेमेस्टर होंगे। छात्र दो सेमेस्टर छोड़कर जाएगा। तो छात्र को इंटर्न​शिप करनी होगी। जिसका उसे सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
सेकंड ईयर या चार सेमेस्टर करने बाद छात्र छोड़ता है। तो यूजी डिप्लोमा मिलेगा। हालांकि इसके साथ ही इंटर्न​शिप करनी होगी।
वहीं छात्र दोबारा खाली सीट पर प्रवेश पा सकेगा। उसका एडमिशन थर्ड सेमेस्टर में होगा। सेमेस्टर सिस्टम में यूजी में 6 सेमेस्टर क्लियर करने पर ही छात्र को डिग्री मिलेगी।

  • वहीं नई एजुकेशन पॉलिसी में स्किल डवलपमेंट के लिए भी कोर्स होंगे। सेमेस्टर स्कीम के तहत यूजी में स्किल डवलपमेंट कोर्स कराए जाएंगे। इसके लिए कोर्स भी तय किए गए हैं। जिनमें कम्प्यूटर साइंस, लाइफ सेविंग, फूड प्रोसेसिंग, आयुर्वेद, नर्सरी डवलपमेंट सहित कई कोर्स तैयार किए गए हैं। इसके अलावा हॉस्पि​टिलिटी, पर्यटन, मानव संसाधन प्रबंधन, एग्रीकल्चर, एयरोस्पेस एंड एविएशन, कम्यूनिकेशन, फैशन डिजाइनिंग जैसे क्षेत्र में इंटर्न​शिप कराई जाएगी। शिक्षाविदों के अनुसार सेमेस्टर सिस्टम से छात्रों की परफॉर्मेंस तो सुधरेगी ही। इसके साथ ही उन्हें रोजगार में फायदा होगा।

ब्लॉक काउंसलर भी नियुक्त होंगे

नई शिक्षा नीति के तहत देश के हर ब्लॉक में काउंसलर नियुक्त होंगे। वे सभी सेकंडरी और सीनियर सेकंडरी स्कूलों में जाकर बच्चों की रुचि और क्षमता परखकर उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए विषय चुनने में मदद करेंगे। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय का कहना है कि नई नेशनल एजुकेशन पॉलिसी लागू होने के बाद छात्र साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम की पढ़ाई के बजाए मल्टी डिसीप्लीनरी पढ़ाई करेंगे। शिक्षा मंत्रालय ने तय किया है कि सभी ब्लॉक के रिसोर्स सेंटर में एक-एक काउंसलर नियुक्त होगा। देश में करीब 7,200 ब्लॉक हैं। नियुक्तियां अगले महीने शुरू होंगी और एक साल के अंदर सभी ब्लॉक में काउंसलर नियुक्त हो जाएंगे।

कुछ सदस्यों ने किया विरोध

राजस्थान विश्वविद्यालय (आरयू) नई शिक्षा नीति के तहत स्नातक प्रथम वर्ष में सेमेस्टर सिस्टम लागू करेगा। एकेडमिक काउंसिल की बैठक में सहमति बनी। आरयू के संगठक कॉलेज महाराजा, महारानी, राजस्थान और कॉमर्स कॉलेज सहित इससे संबद्ध कॉलेजों में भी सेमेस्टर सिस्टम लागू रहेगा। हालांकि अब बैठक में कुछ सदस्यों ने न्यू एजुकेशन पॉलिसी को लागू करने का विरोध भी किया। लेकिन ज्यादातर सदस्य पॉलिसी को लागू करने के पक्ष में रहे।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img