राजस्थान के प्रतिभाशाली युवा विरासत से होंगे रूबरू, 400 युवाओं का दल निकला 7 दिवसीय भारत भ्रमण पर

राजस्थान के प्रतिभाशाली युवाओं को देश की सांस्कृतिक विरासत से रूबरू करवाने का कदम राजस्थान यूवा बोर्ड की ओर से उठाया गया है. और इसी कड़ी में 400 युवाओं को 7 दिवसीय भारत भ्रमण के दौरे पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये युवा 7 दिनों तक देश के विभिन्न राज्यों का भ्रमण करते हुए वहां की सांस्कृतिक विरासत से रूबरू होंगे.

सीताराम लाम्बा ने दिखाई हरी झंडी

राजस्थान यूथ बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लांबा और जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने 7 दिनों के लिए विभिन्न राज्यों के भ्रमण निकले युवाओं की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. 400 युवाओं का दल  जयपुर से चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर , पंजाब, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र का दौरा 7 दिन में पूरा कर वापस लौटेंगे.

बजट घोषणा के तहत है योजना

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में बजट में घोषणा की थी. जिसके बाद राजस्थान युवा बोर्ड की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिन के मौके पर युवाओं को देश भ्रमण पर भेजने का फैसला लिया था. युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लांबा ने कहा कि ये वो युवा हैं जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में नाम किया है. इनमें बीते दिनों हुए शेखावटी यूथ फेस्टिवल में अलग-अलग विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए टॉपर रहे युवाओं को भी जोड़ा गया है. ताकि वो देश की सांस्कृतिक विविधताओं और नजदीक से जान समझ सकें.

पिछली बार पोरबंदर भेजा गया था युवाओं को

युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लाम्बा ने बताया कि पिछली बार युवाओं को महात्मा गांधी के जीवन संघर्ष को समझने के लिए पोरबंदर भेजा गया था. इस बार भी एक टूर महाराष्ट्र में वर्धा सेवा आश्रम भेजा जाएगा, दीक्षाभूमि में बाबा भीमराव अंबेडकर का संदेश भी जानेंगे और मध्य प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर विजिट करते हुए, यहां पहुंचेंगे. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जो बजट घोषणा की है, उसमें 10 हजार युवाओं को और देश के अलग-अलग स्थानों पर विजिट पर लेकर जाएंगे. जिसमें खासकर के नॉर्थ ईस्ट और दक्षिण भारत में लेकर जाया जाएगा. साथ में वो पन्ने जोड़े जाएंगे जिनमें हिंदुस्तान की आजादी और हिंदुस्तान के बनने से जुड़े मुख्य आयोजन हुए हैं.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img