मिल चुका यूनिफॉर्म का कपड़ा, जल्द मिलेगी सिलाई के लिए राशि

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे जल्द ही नई यूनिफॉर्म में नजर आएंगे. प्रदेश सरकार की ओर से कक्षा 1 से 8वीं तक पढ़ने वाले करीब 70 लाख बच्चों को दो यूनिफॉर्म का कपड़ा निशुल्क वितरित किया जा चुका है. तो वहीं अब इन यूनिफॉर्म की सिलवाई के दिए दी जाने वाली राशि भी जल्द ही बच्चों के खातों में डाली जाएगी. शिक्षा विभाग की ओर से जल्द ही 55 करोड़ 10 लाख रुपये की राशि बच्चों के खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी. जिसकी तैयारी विभाग द्वारा कर ली गई है

प्रत्येक यूनिफॉर्म की सिलाई के लिए दिए जाएंगे 100 रुपये

सरकार की ओर से जहां कक्षा 1 से 8वीं तक प्रत्येक बच्चे को दो यूनिफॉर्म का कपड़ा निशुल्क उपलब्ध करवाया गया है. तो वहीं शिक्षा विभाग की ओर से प्रति यूनिफॉर्म की सिलाई के लिए 100 रुपये की राशि खातों में डाली जाएगी. तो वहीं दो यूनिफॉर्म की सिलाई के लिए प्रत्येक विद्यार्थी को 200 रुपये सरकार की ओर से दिए जाएंगे. 

तीन अलग-अलग मद में जारी की गई 55 करोड़ 10 लाख रुपये की राशि

शिक्षा विभाग की ओर से तीन अलग अलग मद में 55 करोड़ 10 लाख रुपये का बजट दिया गया है. इसमें हनुमानगढ़, करौली, धौलपुर,दौसा,चूरू,श्रीगंगानगर के लिए 9 करोड़ 90 लाख रुपये की राशि का बजट रहेगा तो वहीं बांसवाड़ा, डूंगरपुर,प्रतापगढ़,सिरोही और उदयपुर के लिए 7 करोड़ 70 लाख रुपये का बजट दिया गया है. इसके साथ ही शेष रहे 22 जिलों के लिए 37 करोड़ 50 लाख रुपये का बजट दिया गया है. यह पूरी राशि संबंधित जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजा जा रहा है. जहां से स्कूल विद्यार्थियों के खाते में जल्द ही जमा करवा दी जाएगी

पिछली भाजपा सरकार ने बदली थी स्कूल ड्रेस

पिछली भाजपा सरकार की ओर से सरकारी स्कूलों की यूनिफॉर्म का रंग बदला गया था. लेकिन जब साल 2018 में विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई थी. तो उसी समय ड्रेस फिर से बदलने की बात कही जा रही थी. लेकिन करीब 4 साल का समय बीत जाने के बाद आखिरकार स्कूलों की ड्रेस का रंग बदलने का सरकार की ओर से फैसला लिया गया.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img