राजस्थान में भर्ती परीक्षा का आयोजन कराने वाली संवैधानिक संस्था आरपीएससी के मुख्यालय पर आज सैकड़ों की संख्या में वरिष्ठ अध्यापक जुटे और उनके हाथों में परिणाम जारी करो और नियुक्ति दे के बैनर व पोस्टर लहरा रहे थे फिलहाल कुछ समय पहले ही आरपीएससी ने ग्रुप A &B के पेपर निरस्त किए और दूसरी ओर लगातार उनकी भर्ती परीक्षाएं संदेह के घेरे में आ रही है |
विपक्ष लगातार ईडी और सीबीआई की मांग कर रहा है ,लेकिन आज प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए बेरोजगार “राजस्थान एकीकृत शिक्षक महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष हरपाल दादरवाल के नेतृत्व में आरपीएससी मुख्यालय पर बेरोजगार सत्याग्रह की शुरुआत की जहां से पुलिस की मध्यस्था से बेरोजगारों के एक प्रतिनिधिमंडल को आरपीएससी सचिव आशुतोष गुप्ता से मिलवाया गया जिन्होंने जुलाई माह तक इस भर्ती परीक्षा को पूर्ण करने का आश्वासन दिया|
जिसके बाद प्रतिनिधिमंडल के रूप में मौजूद हरपाल दादरवाल अन्य साथियों ने चेतावनी स्वरूप सचिव को बताया कि यदि इस माह में परिणाम जारी करें नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई तो इसी आरपीएससी के मुख्यालय पर प्रदेश के हजारों भावी शिक्षक सामूहिक रूप से भूख हड़ताल पर बैठेंगे जिसके जिम्मेदार आरपीएससी वह राज्य सरकार का ढीला ढाला रवैया रहेगा इसके बाद आरपीएससी मुख्यालय पर आकर मीडिया से वार्तालाप करते हुए अभ्यर्थियों ने मीडिया के माध्यम से सरकार तक उनकी मांग पहुंचाने का आग्रह भी मीडिया से किया और जल्द परिणाम जारी न होने की दशा में उन्हें आरपीएससी पर सामूहिक भूख हड़ताल करने की बात कही इस दौरान आरपीएससी मुर्दाबाद वह शिक्षा मंत्री होश में आओ ऐसे ना रोका भी उद्घोष किया गया |
श्रवण स्वामी,हेमेंद्र शर्मा,शिवराज चौधरी,दीपेंद्र जाट,अश्विन गुप्ता,दिनेश चौधरी,हेमंत चौधरी,राम प्रसाद चौधरी मुस्ताक खान अभ्यर्थी RpSC मुख्यालय पहुँचे |