रीट मेंस डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया हुई शुरू:शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थी 30 जून तक कर सकेंगे अप्लाई

राजस्थान में 48,000 पदों पर होने जा रही है शिक्षक भर्ती परीक्षा। परीक्षा की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बोर्ड द्वारा level-1 और level-2 में शॉर्टलिस्ट वेकिए गए अभ्यार्थी 30 जून 2023 तक ऑनलाइन डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके बाद आगामी प्रक्रिया के लिए बोर्ड द्वारा फिर से नोटिस जारी किया जाएगा जिसके आधार पर उम्मीदवारों की पोस्टिंग की जाएगी।

ऐसे करें अप्लाई

level-1 और level-2 के शोपीस अभ्यर्थी अपनी एसएसओ आईडी पर जाकर रिक्यूमेंट पोर्टल पर जाकर माय रिक्यूमेंट के बाद डिटेल फॉर्म फॉर स्कूटी पर जाकर संबंधी फॉर्म के नाम के लिंग के सामने अप्लाई नारू पर जाकर विस्तृत आवेदन भरना होगा जिसके लिए उन्हें ₹100 की फीस भी जमा करनी होगी।

अभ्यार्थियों को ऑनलाइन विस्तृत आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर इसकी दो फोटो कॉपी एवं जमा फीस की प्रिंट कर दस्तावेज सत्यापन के लिए अपने साथ लानी होगी।

सूची बंदा बिहार जो को पात्रता की जांच एवं दस्तावेजों के सत्यापन के लिए तेल कार्यक्रम के संबंध में अलग से सूचित किया जाएगा।

इन पदों पर होगी भर्ती

1.प्राइमरी स्कूल टीचर (लेवल-1) – 21,000 पद


2.टीचर लेवल – 2 (हिंदी) – 3176 पद


3.टीचर लेवल – 2 (पंजाबी) – 272 पद


4.टीचर लेवल – 2 (संस्कृत) – 1808 पद


5.टीचर लेवल – 2 (उर्दू) – 806 पद


6.टीचर लेवल – 2 (सोशल स्टडीज) – 4712 पद


7.टीचर लेवल – 2 (सिंधी) – 9 पद


8.टीचर लेवल – 2 (अंग्रेजी) – 8782 पद


9.टीचर लेवल – 2 (साइंस/मैथ्स) – 7435 पद

एजुकेशन चौक के लिए स्‍नेहा प्रजापत की रिपोर्ट|

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img