सरकार के ऐतिहासिक फैसलों पर रेसला और रेसा-पी ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

कांग्रेस सरकार की ओर से लिए गए फैसलों को लेकर राजस्थान के शिक्षकों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताने के लिए सत्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शिक्षक संगठन रेसला और रेसा-पी की ओर से राजस्थान कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का आभार जताया. कार्यक्रम में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

2030 तक हर क्षेत्र में राजस्थान को अग्रणी बनाना है- अशोक गहलोत

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि वर्ष 2030 तक हर क्षेत्र में राजस्थान को अग्रणी बनाना है. इसके लिए राज्य सरकार प्रदेशवासियों के सर्वांगीण विकास की सोच के साथ जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रतिबद्धता से आगे बढ़ा रही है. बजट से पूर्व सभी घोषणाओं का गहन अध्ययन कराकर ही जिम्मेदारी के साथ धरातल पर उतारा गया है. सरकार के कुशल वित्तीय प्रबंधन से योजनाओं का अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाया जा रहा है.

शिक्षकों का मान-सम्मान, हमारा दायित्व- अशोक गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र के विकास और शिक्षकों के हितों को ध्यान में रखते हुए कई घोषणाएं की गई. इनमें उपप्राचार्य के पदों पर डीपीसी करवाने, पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने, शिक्षक भर्ती विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों की संख्या और गुणवत्ता में वृद्धि प्रमुख है. 10 वर्ष की दूरगामी सोच से महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों की शुरुआत की गई है. राज्य कार्मिकों को बाजार के उतार-चढ़ाव के भरोसे नहीं छोड़ सकते हैं. इसलिए मानवीय दृष्टि से पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू किया है.

हर वर्ग तक राहत पहुंचाने का किया प्रयास- अशोक गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (आरजीएचएस), मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख रुपए का प्रावधान सहित निःशुल्क दवा और जांच योजना से हर वर्ग सुरक्षित महसूस कर रहा है. प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की दूरदृष्टि से ही आज देश की आर्थिक और सामाजिक स्थिति मजबूत है. राज्य सरकार हर वर्ग के उत्थान में हरसंभव प्रयास कर रही है.

कार्यक्रम में गणमान्य लोग रहे मौजूद

समारोह में शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला, पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने सम्बोधित किया. इस अवसर पर राजस्थान पर्यटन विकास निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड़, रेसला के प्रदेशाध्यक्ष गिरधारी गोदारा, रेसा-पी के प्रदेशाध्यक्ष डायालाल पाटीदार सहित अन्य पदाधिकारी और शिक्षक उपस्थित रहे.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img