चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने जयपुर के एसएमएस अस्पताल में बन रहे आईपीडी टॉवर तथा प्रदेश के विभिन्न जिलों में चल रहे मेडिकल कॉलेजों के निर्माण कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं. चिकित्सा मंत्री परसादी लाल ने शासन सचिवालय में चिकित्सा शिक्षा विभाग की योजनाओं एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक ली.
स्वास्थ्य सेवाओं को किया जा रहा मजबूत- परसादी लाल मीणा
बैठक में परसादी लाल मीणा ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार मजबूत बना रही है. आने वाले समय में राजस्थान ऐसा प्रदेश होगा जहां सभी जिलों में सरकारी मेडिकल कॉलेज होंगे. चिकित्सा मंत्री ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं तथा चिकित्सा महाविद्यालयों एवं प्रदेश भर के अस्पतालों में जनरल, ऑक्सीजन व आईसीयू बेड्स बढ़ाने के कार्य की प्रगति की समीक्षा की.
प्रमुख शासन सचिव भी बैठक में रहे मौजूद
बैठक में चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव टी. रविकांत ने विभाग की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि चिरंजीवी योजना के तहत मेडिकल कॉलेज एवं संबद्ध चिकित्सालयों में अब तक 11.66 लाख मरीजों को लाभ मिला है. राजस्थान के 19 जिलों में मेडिकल कॉलेज संचालित हैं तथा 12 जिलों में मेडिकल कॉलेज की स्थापना प्रक्रियाधीन है. राज्य बजट 2023-24 में राज्य खर्च से जालोर, प्रतापगढ़ एवं राजसमंद जिलों में भी मेडिकल कॉलेज की स्थापना की घोषणा की गई है. मेडिकल कॉलेजों में यूजी की सीटें बढ़कर 3 हजार 330 व पीजी की 1 हजार 690 सीटें हो गई है. साथ ही नेशनल मेडिकल काउंसिल ने सुपर स्पेशलिटी की सीट 116 से बढ़ाकर 153 सीट करने की स्वीकृति दे दी है.
जिला स्तर पर बेहतर चिकित्सा सेवा को लेकर दी जानकारी
बैठक में बताया गया कि संभागीय मेडिकल कॉलेजों में 7 प्रकार के सुपर स्पेशलिटी विभाग जिनमें मेडिकल ऑन्कोलॉजी, एंडोक्राइनोलॉजी, जीआई सर्जरी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, ऑनकोसर्जरी, सीटीवीएस एवं कार्डियोलॉजी स्वीकृत होने से विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाओं के लिए रोगियों को जयपुर आने से निजात मिलेगी. साथ ही बाड़मेर, सीकर, चूरू, डूंगरपुर, झालावाड़, पाली व भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज में न्यूरोलॉजी, यूरोलॉजी, गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी तथा कार्डियोलॉजी सुपर स्पेशलिटी विभाग बनने के पश्चात जिला स्तर पर भी बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी.
स्कॉच गोल्ड अवार्ड-2022 चिकित्सा मंत्री को सौंपा गया
इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों ने अंगदान के क्षेत्र में स्टेट ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट आर्गेनाइजेशन (सोटो) को मिला स्कॉच गोल्ड अवार्ड-2022 चिकित्सा मंत्री को सौंपा गया.