स्कूल एवं संस्कृत शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक, बजट घोषणाओं की समयबद्ध क्रियान्विति सुनिश्चित करने के निर्देश

स्कूल एवं संस्कृत शिक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) अपर्णा अरोड़ा ने अधिकारियों को बजट घोषणाओं की समयबद्ध क्रियान्विति के लिए सभी स्तर पर सतत प्रयास एवं मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. शिक्षा संकुल में आयोजित हुई इस बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. साथ ही लम्बित भर्तियों को लेकर बैठक में अधिकारियों को निर्देश किए गए.

अपर्णा अरोड़ा ने लिया काम का फीडबैक

अपर्णा अरोड़ा ने गुरूवार 13 अप्रैल को शिक्षा संकुल में विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रही थी. अपर्णा अरोड़ा ने स्कूल शिक्षा एवं संस्कृति शिक्षा विभाग के तहत वर्ष 2023-2024 की बजट घोषणाओं को लागू करने के लिए राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, स्कूल शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा निदेशालय के स्तर पर अब तक की गई कार्यवाही का फीडबैक लिया और इनको लागू करने के लिए रोडमैप बनाकर आगे बढ़ने के निर्देेश दिए. वहीं इससे पहले की बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्हें शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश दिए.

प्रक्रियाधीन भर्तियों को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश

एसीएस ने प्रक्रियाधीन भर्तियों के बारे में विभागीय अधिकारियों से चर्चा करते हुए इन्हें भी समय पर पूरा करने के निर्देश दिए. साथ ही शिक्षकों एवं कार्मिकों के सभी संवर्गों की डीपीसी को समय पर पूरा करने के लिए टाइम टेबल बनाकर अनवरत कार्यवाही करने के निर्देश दिए. बैठक में सम्पर्क पोर्टल एवं सीएमआईएस पर दर्ज प्रकरण, जन घोषणा पत्र, आरटीई के भुगतान, न्यायालय में विचाराधीन एवं स्कूलों का नामकरण शहीद, स्वतंत्रता सेनानी और भामाशाहों के नाम करने से सम्बंधित प्रकरणों की प्रगति की भी समीक्षा की गई.

गौरव अग्रवाल भी मौजूद में रहे मौजूद

बैठक में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के आयुक्त एवं राज्य परियोजना निदेशक डॉ. मोहन लाल यादव एवं शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल के अलावा स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त शासन सचिव, उप सचिव तथा भाषा एवं पुस्तकालय विभाग के निदेशक सहित राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, स्कूल शिक्षा निदेशालय और संस्कृत शिक्षा निदेशालय के अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img