कानोड़िया पीजी महिला कॉलेज के अंग्रेजी विभाग की ओर से दो दिवसीय सागा’22 – दी एनुअल लिटरेटचर फेस्टिवल का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज की छात्राओं द्वारा दी गई नाटक प्रस्तुति ‘एसेंस ऑफ एक्ज़िस्टेंस’ से हुई. इसके साथ ही नाटक में महाभारत के प्रमुख दृश्यों को प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में जानी-मानी इतिहासकार व लेखिका डॉ. रीमा हूजा से राजस्थान विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग की एसोसिएट प्रो. डॉ. निकी चतुर्वेदी ने फेस्टिवल की थीम ’मिथ एंड हिस्ट्री’ पर संवाद किया. कानोडिया कॉलेज प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने छात्राओं को अधिकाधिक पुस्तकें पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया.
फेस्टिवल में विभिन्न कॉलेजों ने लिया हिस्सा
फेस्टिवल में आयोजित विभिन्न अन्तर महाविद्यालय प्रतियोगिताओं में पहली प्रतियोगिता ‘एरीना ऑफ एथेना’ में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. एमएनआईटी की भाविका निभवानी ने पहला, कानोड़िया कॉलेज की जाह्नवी सिंह ने दूसरा और सुबोध ऑटोनॉमस कॉलेज की अंजलि सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. ‘वीविंग अ टेपेस्ट्री’ लघु-कथा लेखन प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने स्वरचित कहानियां प्रस्तुत की.महारानी कॉलेज की जाह्नवी कूलवाल ने प्रथम, स्टेनी मेमोरियल कॉलेज की त्रिशिता मुखर्जी ने द्वितीय व महारानी कॉलेज की दृष्टि खंडेलवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. पहले दिन के कार्यक्रम का समापन ‘परवाज़’ प्रतियोगिता से हुआ. इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने स्वरचित कविताएं प्रस्तुति की, जिसमें कानोड़िया कॉलेज की सानिया खान प्रथम, अविनाश राजोरिया द्वितीय व सुबोध ऑटोनॉमस कॉलेज की अंजली कुमारी तृतीय रही.
बसंतोत्सव कार्यक्रम का आयोजन – ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी एंड कम्युनिटी पार्टिसिपेशन
कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय एवं श्रीकल्पतरू संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में बसंतोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सेंट्रल पार्क में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं भारतीय वन सेवा अधिकारी, सुदीप कौर. साथ ही कार्यक्रम में वरिष्ठ उद्यानविज्ञ के.एल.शर्मा भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में उपस्थित सर्टिफिकेट कोर्स की कॉर्डिनेटर डॉ. नीलम बागेश्वरी ने कोर्स के बारे में जानकारी देते हुए मुख्य अतिथि का स्वागत किया. सुदीप कौर ने स्वागत उदबोधन में छात्राओं और उपस्थित शिक्षिकाओं और वॉलंटियर्स का मनोबल बढ़ाते हुए पर्यावरण और संरक्षण के प्रति जागरूकता के महत्व और इस कोर्स की उपयोगिता और महत्वता पर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया.