राजस्थान यूनिवर्सिटी के लाइफ लोंग लर्निंग विभाग में आर्थिक एवं सामाजिक रूप से पिछड़े विद्यार्थियों के लिए ग्रीष्मकालीन शिविर का उद्घाटन किया गया. राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने इस शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया.
15 मई से 15 जून तक चलेगा शिविर
लाइफ लोंग लर्निंग विभाग के निदेशक प्रो. प्रकाश शर्मा ने राष्ट्र विकास मे छात्रों की महत्ता पर प्रकाश डाला. प्रोफेसर प्रकाश शर्मा ने बताया कि ग्रीष्मकालीन शिविर 15 मई से 15 जून 2023 तक आयोजित किया जाएगा. जिसमे नृत्य, व्यक्तित्व विकास, योग, वैदिक गणित एवं अंग्रेजी सहित पांच विषयों पर छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा.
6 वर्ष से 12 वर्ष के विद्यार्थी लेंगे हिस्सा
विभाग कि सहायक निदेशक डॉ. बरखा ने बताया कि विद्यालयों के छात्र मिट्टी के समान होते है जिन्हें उचित स्वरूप आसानी से दिया जा सकता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए 6 वर्ष से 12 वर्ष तक आयु के आर्थिक रूप से असक्षम विद्यालयी छात्रों का चयन किया गया है. जिसमें परार्धम एवं शेयर ए स्माईल संस्थान ने सक्रियता से, सहयोग दिया.
संगीता बेनीवाल रहीं मुख्य अतिथि
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संगीता बेनीवाल, चेयरमेन बाल अधिकार आयोग एवं गेस्ट ऑफ ऑनर प्रो. दिलीप सिंह, सिंडीकेट सदस्य, राजस्थान विश्वविद्यालय, नानूराम चोयल, आयुक्त, परिवहन विभाग, रामसुख जाटोलिया, राजस्थान विश्वविद्यालय एवं पंचवर्षीय विधि महाविद्यालय के निदेशक डॉ. अखिल कुमार ने अपने विचार व्यक्त किये. विभाग में नये एक्टिविटी कक्ष का लोकार्पण किया गया ताकि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन सुचारू रूप से किया जा सके.