संस्कृत यूनिवर्सिटी का 5वां दीक्षांत समारोह, 10 अप्रैल को आयोजित होगा दीक्षांत समारोह

जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय का 5वां दीक्षांत समारोह 10 अप्रैल को होगा. संस्कृत यूनिवर्सिटी की ओर से दीक्षांत समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई है. 10 अप्रैल को आयोजित होने वाले 5वें दीक्षांत समारोह में 8 हजार 842 विद्यार्थियों को उपाधियों का वितरण किया जाएगा. वहीं विभिन्न उपाधियां, गोल्ड मेडल भी दिए जाएंगे. संस्कृत यूनिवर्सिटी में आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा की जाएगी. दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में संस्कृत शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला शिरकत करेंगे. इसके साथ ही सांसद रामचरण बोहरा और विधायक गंगादेवी विशिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे

16 प्रतिभावान विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक

संस्कृत यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. रामसेवक दुबे ने बताया कि दीक्षांत समारोह राज्यपाल कलराज मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा. राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा 16 प्रतिभावान विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा. वहीं शास्त्रों में शोध कर चुके 14 शोधार्थियों को भी राज्यपाल विद्यावारिधि उपाधि प्रदान करेंगे.

इन लोगों को दी जाएगी डीलिट और पीएचडी उपाधि

संस्कृत यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर राम सेवक दुबे ने बताया कि राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा चार विशिष्ट लोगों को उनके महत्त्वपूर्ण अवदान के लिए डीलिट और पीएचडी की मानद उपाधियां प्रदान की जाएंगी. इनमें दिल्ली के श्री लालबहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मुरली मनोहर पाठक और जयपुर महानगर टाइम्स के संस्थापक संपादक गोपाल शर्मा को डीलिट की मानद उपाधि दी जाएगी. वहीं जाने-माने शिल्प शास्त्री अनूप बरतरिया और इंटरनेशनल शूटर अपूर्वी चंदेला को पीएचडी की मानद उपाधि दी जाएगी.

8 हजार 842 डिग्रियों का होगा वितरण

संस्कृत यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. राम सेवक दुबे ने बताया कि समारोह में शैक्षणिक सत्र 2021 की 8 हजार 842 डिग्रियों का वितरण होगा. दीक्षांत भाषण राज्यपाल कलराज मिश्र प्रदान करेंगे. संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. सांसद रामचरण बोहरा और विधायक गंगा देवी विशिष्ट अतिथि होंगे.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img