राजस्थान यूनिवर्सिटी के नीति आयोग चेयर द्वारा आज राजस्थान यूनिवर्सिटी के सिनेट हॉल में “अंतर्राष्ट्रीय व्यापार की बदलती गतिशीतलता-भारत के लिए आगे की राह” विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया. राविवि में आयोजित हुए विशेष व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में प्रख्यात अर्थशास्त्री एवं योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. मोंटेक सिंह अहलूवालिया रहे.
अर्थव्यवस्था के विकास में मुक्त व्यापार समझौतों से तेजी- अहलूवालिया
विशेष व्याख्यान को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास में तेजी लाने के लिए मुक्त व्यापार समझौतों पर ध्यान केन्द्रीत किए जाने की आवश्यकता व निर्यात प्रतिस्पर्धा को बढ़ा जाने पर जोर दिया जाना चाहिए. विकास को आगे बढ़ाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम के रूप में निजीकरण की भी आवश्यकता है. इस दौरान मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने वर्तमान वैश्विक आर्थिक परिदृश्य पर विस्तार से इस अवसर पर प्रकाश भी डाला
प्रदीप मेहता भी कार्यक्रम में रहे मौजूद
विशेष व्याख्यान में कार्यक्रम में कट्स इंटरनेशनल के महासचिव प्रदीप मेहता भी विशेष आमंत्रित के रूप में मौजूद रहे, नीति आयोग चेयर की निदेशक प्रोफेसर मीता माथुर ने व्याख्यान से पूर्व अतिथियों का स्वागत किया.
प्रश्नों का अहलूवालिया ने दिया जवाब
राजस्थान यूनिवर्सिटी के सिनेट हॉल में आयोजित विशेष व्याख्यान में अर्थशास्त्र से जुड़े विद्वान, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे, डॉ. मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने इस अवसर पर मौजूद श्रोताओं द्वारा आर्थिक परिदृश्य को लेकर उठाए गए विभिन्न सवालों का भी विस्तार से जवाब दिया.
कई गणमान्य रहे मौजूद
इस विशेष व्याख्यान में पूर्व आईएएस अधिकारी ललित के पंवार, सामाजिक विज्ञान संकाय के डीन प्रोफेसर एसएल शर्मा, राजस्थान यूनिवर्सिटी अर्थशास्त्र विभाग के वरिष्ठ शिक्षक रहे प्रोफेसर विजय वीर सिंह, प्रोफेसर नारायण सिन्हा, डॉ. सीआर विश्नोई, सिंडिकेट सदस्य प्रोफेसर निमाली सिंह सहित अनेक वरिष्ठ शिक्षक भी मौजूद रहे.