राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर अपनी तैयारी तेज कर दी है. परीक्षा का समय पर आयोजन होने के साथ ही समय पर परिणाम जारी हो इसको लेकर बोर्ड अब तैयारी में जुट गई है. 12 वीं बोर्ड परीक्षा की शुरुआत जहां 9 मार्च 2023 से होने जा रही है जो 12 अप्रैल 2023 तक चलेंगी. इसके साथ ही 10वीं बोर्ड परीक्षा की शुरुआत 16 मार्च 2023 से होंगी जो 11 अप्रैल 2023 तक आयोजित होंगी. परीक्षाओं का समय पर आयोजन होने के साथ ही समय पर परिणाम जारी हो माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से अब इसकी कवायद शुरू कर दी गई है. साथ ही प्रायोगिक परीक्षाओं के प्राप्ताकों को ऑनलाइन ही बोर्ड द्वारा मंगवाया जा रहा है.
करीब 21 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी होंगे बोर्ड परीक्षा में शामिल
10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में इस साल 21 लाख 12 हजार 206 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. इसमें 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 10 लाख 31 हजार 72 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. वहीं 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 10 लाख 68 हजार 383 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं.
12वीं बोर्ड का परिणाम समय पर आए इसकी कवायद
12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम समय पर आए इसको लेकर माशिबो के सामने बड़ी चुनौती रहती है. इस साल बोर्ड द्वारा 12वीं बोर्ड की परीक्षा का परिणाम समय पर जारी किया जाए इसको लेकर कवायद शुरू कर दी गई है. इसको लेकर अब 12वीं बोर्ड प्रैक्टिकल के अंक ऑनलाइन मांगे जा रहे हैं. बोर्ड की 12वीं कक्षा की प्रायोगिक परीक्षा शुरू हो चुकी है. समय पर परिणाम जारी हो इसको लेकर बोर्ड की ओर से प्रायोगिक परीक्षाओं के प्राप्तांक परीक्षकों से ऑनलाइन ही मंगवाए जा रहे हैं. बोर्ड की वेबसाइट पर इसके लिए अलग से लिंक जारी किया गया है.
18 फरवरी तक होंगी प्रायोगिक परीक्षाएं
12वीं बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाओं का आयोजन 18 फरवरी तक होगा. राजस्थान की विभिन्न स्कूलों में इन प्रायोगिक परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निर्देश पर स्कूल इन परीक्षाओं को 2 से 3 बैच में आयोजित करवा रहे हैं. सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को ही इस कार्य के लिए लगाया जा रहा है. इसके साथ ही बोर्ड की तैयारी है की विज्ञान संकाय का परिणाम समय पर जारी किया जाए.