राजस्थान में स्टार्टअप कल्चर को मिलेगा बढ़ावा, गूगल एपस्केल रोड शो 2023 का  JECRC यूनिवर्सिटी में हुआ आयोजन

राजस्थान में स्टार्टअप कल्चर को बढ़ावा देने के लिए JECRC (जेईसीआरसी) यूनिवर्सिटी में गूगल एपस्केल रोड शो 2023 के दूसरे संस्करण का आयोजन किया गया. जहां गूगल के विशेषज्ञ कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम में विद्यार्थियों को नए ट्रेंड्स और टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी दी गई. भारत में मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (मिटी) के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

जेईसीआरसी इनक्यूबेशन सेंटर के 130 से अधिक स्टार्टअप ने लिया हिस्सा

कार्यक्रम में जेईसीआरसी इनक्यूबेशन सेंटर के करीब 130 से अधिक स्टार्टअप ने लिया लिया. साथ ही राजस्थान के 50 से अधिक स्टार्टअप ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गूगल डेवलपर फॉर एंड्राइड आदित्य लाल रहे. आदित्य लाल ने  “एंड्रॉयड बिल्डिंग फॉर एवरीवन” पर बात की. साथ ही आशुतोष शर्मा,प्ले पार्टनरशिप गूगल ने बेस्ट प्रैक्टिस ऑन गूगल प्ले एंड एपस्केल अकादमी पर चर्चा की इनके साथ वर्चुअल मोड पर मौजूद रही निकिता लालवानी,फाउंडर ने सीईओ, क्रूज ऐप रिटेन यूजर्स पर अपने विचार रखे.

सपोर्ट के लिए दिया करोड़ों रुपये का फंड

सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर,मिटी चितरंजन सेठी ने बताया की अब तक मिटी  ने पूरे देशभर से 51 इन्क्यूबेशन सेंटर से  850 स्टार्टअप्स को 500 करोड़ का फंड देकर सपोर्ट किया है. साथ ही जेईसीआरसी  इनक्यूबेशन सेंटर के 3 स्टार्टअप्स को भी मिटी द्वारा ग्रांट प्राप्त हुआ है.  इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय स्टार्टअप हब इनोवेशन-कनेक्ट- कोलैबोरेट के आइडिया पर कार्य करता है.

100 स्टार्टअप के समूह का होगा चयन

कार्यक्रम के तहत 100 स्टार्टअप्स के एक समूह का चयन किया जाएगा. इसके साथ ही उन्हें अपने एप्स के माध्यम से स्केल हासिल करने में मदद करेगा. इसके चलते जितने भी एप्स बेस्ड स्टार्टअप्स है उन्हे मार्गदर्शन मिलेगा. साथ ही स्टार्टअप को बढ़ाने के विषय में जरूरी बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी. 

उभरते हुए उधमियों को मिलेगा मौका- धीमांत अग्रवाल

सीईओ JECRC इनक्यूबेशन सेंटर धीमांत अग्रवाल ने मिटी और गूगल का धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम उभरते हुए उधमियों को नए स्किल्स डेवलप करने में मदद करता है. नए रोज़गार के अवसर प्रदान करता है. जेईसीआरसी इन्क्यूबेशन सेंटर हर साल 25 डिजर्विंग स्टार्टअप्स को इनक्यूबेट करता है और फंडिंग देता है. जिस से की प्रदेश में स्टार्टअप के कल्चर को बढ़ावा मिल सके. इनक्यूबेशन हेड,जेईसीआरसी इनक्यूबेशन सेंटर,कोमल जोशी ने बताया की इस इनिशिएटिव से यंग और ग्रोइंग एप बेस्ड  स्टार्टअप को आगे बढ़ाने में बहुत मदद मिलेगी.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img