राजस्थान के सरकारी स्कूलों के प्रबंधन एवं विकास में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली SMC (स्कूल प्रबंधन समिति) और SDMC (शाला विकास एवं प्रबंधन समिति) को बुधवार 22 मार्च को शिक्षा संकुल में आयोजित राज्य स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया. शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला के मुख्य आतिथ्य और शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया.
कार्यक्रम में नामों की हुई घोषणा
शिक्षा संकुल से वर्चुअल मोड पर आयोजित हुए कार्यक्रम में सभी 33 जिलों से राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए चयनित एक-एक एसएमसी एवं एसडीएमसी के नामों की घोषणा की गई. इन समितियों में से प्रत्येक को एक-एक लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी गई. समितियों के खातों में कुल 66 लाख रुपये की राशि का हस्तांतरण ऑनलाइन किया गया.
एसएमसी एवं एसडीएमसी स्वस्थ प्रतिस्पर्धा से कार्य कर शिक्षा में नवाचारों की संवाहक बने-डॉ. कल्ला
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने कहा कि राजस्थान के स्कूलों के विकास एवं संवर्द्धन में एसएमसी एवं एसडीएमसी स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना से नवाचारों की संवाहक बने. विद्यालयों में एसएमसी एवं एसडीएमसी की स्थापना और सर्वश्रेष्ठ समितियों को राज्य स्तर पर पुरस्कृत करने की योजना इसी परिकल्पना पर आधारित है. शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने समिति के सदस्यों से अपील की कि वे विद्यालय विकास से सम्बंधित चारदीवारी, कक्षा-कक्ष, लैब एवं वाचनालय निर्माण जैसे विस्तार कार्यों के लिए आगामी 25 सालों का मास्टर प्लान बनाए और शैक्षिक विकास से सम्बंधित सभी गतिविधियों का प्रभावी सुपरविजन भी करें
शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने की सराहना
शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने राजस्थान की शैक्षिक प्रगति में विद्यालय समितियों, शिक्षकों और अधिकारियों के योगदान की सराहना करते हुए शिक्षा में सतत गुणात्मक सुधार की आवश्यकता पर बल दिया. शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि स्कूल शिक्षा के पाठयक्रम को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जाए, जिससे यहां से शिक्षित विद्यार्थी दुनियां के किसी भी कोने में अपने क्षेत्र में अलग पहचान बनाने में कामयाब हो.
मुख्यमंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में उठाए कई बड़े कदम- जाहिदा खान
शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालयों के विकास में एसएमसी एवं एसडीएमसी की महत्त्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि विभाग के तहत इंटरनेशनल एक्सपोजर विजिट की भी प्लानिंग की जाए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिक्षा विभाग में बाल-गोपाल योजना के तहत बच्चों को 2 दिन के बजाय पूरे सप्ताह दूध पिलाने, अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की स्थापना और नो बैग डे जैसी योजनाओं और नवाचारों को लागू किया है. विभाग के अधिकारी अभिभावकों और ग्रामवासियों की सक्रिय भागीदारी से इनको आगे बढ़ाए. शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान ने सर्वश्रेष्ठ चयनित समितियों को बधाई देते हुए भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रमों को वर्चुअल के स्थान पर फिजिकल रूप में आयोजित करने की आवश्यकता भी जताई.
स्कूलों में इंफ्रास्ट्रक्चर डवलेपमेंट की दृष्टि से काफी अच्छा काम हो रहा- मोहन लाल यादव
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के आयुक्त एवं राज्य परियोजना निदेशक डॉ. मोहन लाल यादव ने कहा कि दूसरे राज्यों की तुलना में राजस्थान की स्कूलों में इंफ्रास्ट्रक्चर डवलेपमेंट की दृष्टि से काफी अच्छा काम हो रहा है. ग्रास रूट स्तर पर विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समितियों के साथ-साथ शिक्षक समुदाय के सफल प्रयासों से भामाशाहों का शाला विकास गतिविधियों में विशेष सहयोग मिल रहा है. कई स्थानों पर तो शिक्षकों ने व्यक्तिगत स्तर पर भी स्कूलों के विकास में आर्थिक सहयोग देकर उदाहरण प्रस्तुत किया है.