राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 14 मई 2023 रविवार को राजस्व अधिकारी ग्रेड द्वितीय एवं अधिशाषी अधिकारी ग्रेड चतुर्थ परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है. परीक्षा को लेकर आरपीएससी की ओर से जहां सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है तो वहीं प्रशासन की ओर से परीक्षा को पूरी पारदर्शी और विवाद रहित बनाने के लिए भी पुख्ता कदम उठाए गए हैं. राजस्व अधिकारी ग्रेड द्वितीय एवं अधिशाषी अधिकारी ग्रेड चतुर्थ परीक्षा के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं. इसके साथ ही जिला कलक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंप दी है
14 मई को दो पारियों में आयोजित होगी परीक्षा
राजस्व अधिकारी ग्रेड द्वितीय एवं अधिशाषी अधिकारी ग्रेड चतुर्थ परीक्षा का आयोजन 14 मई रविवार को दो पारियों में किया जाएगा. पहली पारी की परीक्षा का आयोजन सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगा तो वहीं दूसरी पारी की परीक्षा का आयोजन दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक किया जाएगा. जयपुर जिले में पहली पारी में 64 हजार 41 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं तो वहीं दूसरी पारी में भी 64 हजार 41 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं
समस्या होने पर कलेक्ट्रेट में कर सकते हैं सम्पर्क
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि परीक्षा के सुचारू एवं सफल संचालन के लिये कलक्ट्रेट के कमरा नम्बर 116 में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. जो 12 मई एवं 13 मई को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कार्य करेगा वहीं 14 मई को परीक्षा के दिन सुबह 7 बजे से परीक्षा समाप्ति तक परीक्षा नियंत्रण कक्ष से संबंधित समस्त कार्य पूर्ण होने तक कार्य करेगा. परीक्षा नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 0141-2206699 रहेगा. परीक्षार्थी को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर नियंत्रण कक्ष में सम्पर्क कर सकता है.
इन अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि परीक्षा के आयोजन के लिए पुलिस, नगर निगम, यातायात पुलिस, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, नागरिक सुरक्षा विभाग, विद्युत विभाग, रोडवेज, जेसीटीसीएल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है