एबीवीपी के राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा 2023 के तहत जयपुर दर्शन करेंगे छात्र, 15 फरवरी को आएगा 60 छात्रों का दल

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा साल 1965 में अंतर राज्य छात्र जीवन दर्शन प्रकल्प की स्थापना हुई थी. इस प्रकल्प के तहत पूर्वोत्तर के छात्रों को देश के अन्य राज्यों में भ्रमण करवाया जाता है. इसके साथ ही भ्रमण करने आने वाले छात्रों को एबीवीपी छात्र पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के परिवारों में ही ठहराया जाता है. जिससे भारतीय संस्कृति एकत्व की भावना का दर्शन महसूस किया जा सके. इसी कार्यक्रम के तहत राजस्थान में पूर्वोत्तर राज्यों के 60-60 छात्रों के दो दल राजस्थान भ्रमण पर आ रहे हैं. पहला दल जहां 12 फरवरी को सवाई माधोपुर पहुंच चुका है तो वहीं दूसरा दल 15 फरवरी को जयपुर पहुंचेगा. पूर्वोत्तर से आने वाले छात्रों की स्वागत को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पूरी तैयारी कर ली है

30-30 को दल में दो समूह आएंगे जयपुर यात्रा पर

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जयपुर प्रांत के प्रांत मंत्री शौर्य जैमन ने बताया एक समूह सवाई माधोपुर में 12 से 16 फरवरी तक रहेगा. इसके साथ दूसरा दल जयपुर में 15 से 17 फरवरी तक रहने वाला है. जयपुर यात्रा पर आने वाले ये सभी छात्र अलग-अलग 30 होस्ट परिवारों में यह छात्र रहेंगे. यह यात्रा जयपुर में पिछले 50 वर्षों से आ रही है जिससे पहले आए हुए छात्र आज भी यहां के परिवारों से जुड़े हुए हैं. पूर्वोत्तर राज्यों में पिछले कुछ समय से राष्ट्रवाद की भावना का जो विस्तार हुआ है इसके पीछे इस सील यात्रा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है.

16 फरवरी को राज्यपाल से होगी मुलाकात

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जयपुर महानगर मंत्री ट्विंकल शर्मा ने बताया 15 फरवरी 2023 को 30 छात्रों समूह में आने वाला SEIL का समूह 9 बजे जयपुर रेलवे स्टेशन पर आएगा. वहां उनका भव्य स्वागत कर उन्हें जयपुर भ्रमण कराया जाएगा. अगले दिन 16 फरवरी को महामहिम राज्यपाल से सभी प्रतिनिधि की भेंट करा कर शाम को नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम रहेगा. जिसमें सभी परिवार जयपुर शहर के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहेंगे पूर्वोत्तर के विद्यार्थी व जयपुर के विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन सांस्कृतिक कार्यक्रम में करेंगे.

दल का शिक्षकों के साथ होगा संवाद कार्यक्रम भी

राजस्थान विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष भारत भूषण व इकाई मंत्री रोहित मीणा ने बताया की सील यात्रा राजस्थान विश्वविद्यालय में पिछले लंबे समय से आता रहा है. इन छात्रों का भव्य स्वागत राजस्थान विश्वविद्यालय में किया जाएगा. जिन जिन परिवारों में यह छात्र रुके हुए हैं वह सभी परिवार राजस्थान विश्वविद्यालय आएंगे. सभी शिक्षकों के साथ एक संवाद कार्यक्रम भी रहेगा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र राजनीति से परे अनेक सामाजिक कार्यक्रम करती है ऐसा दर्शन कैंपस के विद्यार्थियों को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सील यात्रा के माध्यम से बताएगी तथा सभी का विश्वविद्यालय के साथ अलग-अलग होस्टलों में घुमाया जाएगा.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img