Tamilnadu school closed;,तमिलनाडु के इन जिलों में बंद किए गए स्‍कूल, भारी बारिश से आफत ,आगे भी बारिश जारी रहने का अलर्ट

रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के बाद तमिलनाडु के चेन्नई और उसके आसपास के तटीय इलाकों में भारी बारिश हो रही है। मौसम में बदलाव से तापमान तो सामान्य हो गया है लेकिन आम जन-जीवन प्रभावित हो रहा है। भारी बारिश के चलते तमिलनाडु राज्‍य के सभी स्कूलों को आज, 19 जून, 2023 को बंद रखने का आदेश दिया गया है. राज्‍य में चेन्नई के साथ-साथ साथ तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू के स्कूल भी आज बंद रहेंगे. राज्‍य के कई जिलों में आधी रात से जारी भारी बारिश को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारिय…ने आज सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है.

IMD के अनुसार आगे भी होगी बारिश

भारतीय मेट्रोलॉजिकल विभाग (IMD) के अनुसार, चेन्नई, तिरुवल्लूर, चेंगलपेट, कांचीपुरम, रानीपेट, तिरुपथुर, तिरुवन्नामलाई, विल्लुपुरम, कुड्डालोर और कल्लाकुरिची जिलों में अभी भारी बारिश होने की संभावना है. तमिलनाडु में, भारी बारिश के कारण अंतिम समय में स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं क्योंकि इससे अक्सर ट्रैफिक जाम, जलभराव और कई अन्य समस्याएं होती हैं.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img