शिक्षक पात्रता परीक्षा, अन्य राज्यों के मुकाबले राजस्थान में आवेदन करना महंगा

स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (सेट) की परीक्षा आवेदन की जब बात आती है तो आवेदन फीस में सबसे ऊपर राजस्थान ही खड़ा नजर आता है. अन्य राज्यों की तुलना में राजस्थान में सेट परीक्षा का आवेदन शुल्क बहुत ज्यादा लिया जाता है. देश के विभिन्न राज्यों में आवेदन शुल्क के आंकड़ों की बात की जाए तो नतीजे चौंकाने वाले हैं. अन्य राज्यों के मुकाबले राजस्थान में ये आवेदन शुल्क करीब 2 से 3 गुना तक वसूला जा रहा है.

राजस्थान में आवेदन शुल्क

राजस्थान में सेट परीक्षा के आवेदन शुल्क की बात की जाए तो विभिन्न वर्गों में आवेदन शुल्क 1500 रुपये से 750 रुपये तक वसूली जाती है. तो वहीं अन्य राज्यों में ये आवेदन शुल्क 900 रुपये से 175 रुपये तक ही वसूली जाती है. राजस्थान में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये है तो वहीं गुजरात में 900 रुपये, हिमाचल प्रदेश में 700 रुपये और मध्यप्रदेश में ये शुल्क 500 रुपये ही रखा गया है.ओबीसी वर्ग में राजस्थान में आवेदन शुल्क 1200 रुपये, गुजरात में 900 रुपये, हिमाचल प्रदेश में 350 रुपये और मध्यप्रदेश में 250 रुपये निर्धारित है. इसके साथ ही राजस्थान में एससी,एसटी वर्ग में आवेदन शुल्क 750 रुपये, गुजरात में 700 रुपये, मध्यप्रदेश में 250 रुपये और हिमाचल में 175 रुपये निर्धारित है. इसके साथ ही कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ में तो आवेदन ही निशुल्क है.

19 मार्च को होगी परीक्षा

इस साल आयोजित होने वाली सेट परीक्षा की परीक्षा एजेंसी इस बार गोविंद गुरु ट्राइबल यूनिवर्सिटी बांसवाड़ा को दी गई है. सेट परीक्षा के लिए आवेदन 11 फरवरी तक चलेगी. इसके साथ ही 19 मार्च को सेट परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा. राजस्थान में सेट परीक्षा का आयोजन करीब 10 साल बाद होने जा रहा है. इससे पहले आरपीएससी की ओर से सेट परीक्षा का आयोजन आरपीएससी की ओर से 2013 में की गई थी.

19 मार्च को 29 विषयों के लिए होगी परीक्षा

गोविंद गुरु ट्राइबल यूनिवर्सिटी बांसवाड़ा की ओर से सेट परीक्षा का आयोजन 19 मार्च को प्रस्तावित है. सेट परीक्षा में 19 विषयों की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. सेट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 फरवरी तक चलेगी

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img