शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022, ओबीसी वर्ग के सबसे ज्यादा 4 लाख से ज्यादा आवेदन

48 हजार पदों पर तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 25 फरवरी से 1 मार्च तक 9 पारियों में परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है. 48 हजार पदों पर होने जा रही इस भर्ती परीक्षा में दोनों लेवल में कुल 9 लाख 64 हजार 965 आवेदन बोर्ड को प्राप्त हुए हैं. तो वहीं लेवल-1 के 21 हजार पदों के लिए 2 लाख 12 हजार 259 आवेदन और लेवल-2 के 27 हजार पदों के लिए 7 लाख 52 हजार 706 आवेदन बोर्ड को प्राप्त हुए हैं. बोर्ड की ओर से परीक्षा को लेकर तैयारी तेज कर दी गई है.

वर्गवार आवेदकों में ओबीसी की संख्या सबसे ज्यादा

लेवल-1 की अगर बात की जाए तो प्रति पद आवेदकों की संख्या जहां 10 गुना से ज्यादा है वहीं लेवल-1 में प्रति पद आवेदकों की संख्या करीब 27 गुना से ज्यादा है. इसके साथ ही वर्गवार आवेदनों की बात की जाए तो लेवल-1 और लेवल-2 में सबसे ज्यादा ओबीसी वर्ग के आवेदकों की संख्या है जो 4 लाख 8 हजार 188 दर्ज की गई है. लेवल-1 में जहां ओबीसी वर्ग में 77 हजार 770 आवेदन प्राप्त हुए हैं वहीं लेवल-2 में ओबीसी वर्ग में 3 लाख 30 हजार 418 आवेदन प्राप्त हुए हैं. 

इन वर्गों में प्राप्त हुए आवेदन

सामान्य वर्ग- लेवल-1 में 42737 आवेदन, लेवल-2 में 63514 आवेदन, कुल – 106251

ईडब्ल्यूएस (EWS)- लेवल-1 में 22863 आवेदन, लेवल-2 में 88216 आवेदन, कुल – 111079

एमबीसी (MBC)- लेवल-1 में 12350 आवेदन, लेवल-2 में 28566 आवेदन, कुल – 40916

ओबीसी (OBC)- लेवल- 77770 आवेदन, लेवल-2 में 330418 आवेदन, कुल – 408188

एससी (SC)- लेवल-1 में 27544 आवेदन, लेवल-2 में 112331 आवेदन, कुल – 139875

एसटी (ST)- लेवल-1 में 28896 आवेदन, लेवल-2 में 129423 आवेदन, कुल – 158319

सहरिया- लेवल-1 में 99 आवेदन, लेवल-2 में 238 आवेदन, कुल – 337

25 फरवरी से 1 मार्च तक होगी परीक्षा

48 हजार पदों पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 25 फरवरी से 1 मार्च तक 9 पारियों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. 25 फरवरी को सुबह पहली पारी में लेवल-1 की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. वहीं अन्य 25 फरवरी दूसरी पारी से लेकर 1 मार्च को पहली पारी तक 8 पारियों में लेवल-2 के विषयों की परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. बोर्ड की ओर से परीक्षा को लेकर जल्द ही गाइड लाइन जारी की जाएगी.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img