शिक्षक भर्ती परीक्षा की घड़ी नजदीक, 9 पारियों में होगी परीक्षा

48 हजार पदों पर आयोजित होने जा रही तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी से 1 मार्च तक होने जा रहा है. 5 दिनों तक 9 पारियों में आयोजित होने जा रही इस भर्ती परीक्षा में अब महज एक दिन का समय बचा है. ऐसे में परीक्षार्थी किसी भी प्रकार की कोई कसर छोड़ते हुए नजर नहीं आ रहे हैं. तो वहीं परीक्षा को पूरी पारदर्शी तरीके से आयोजित करवाने के लिए सरकार, कर्मचारी चयन बोर्ड और एसओजी की ओर से कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है.

9 लाख 64 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी पंजीकृत

5 दिनों तक 9 पारियों में आयोजित होने जा रही शिक्षक भर्ती परीक्षा में 9 लाख 64 हजार 965 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. लेवल-1 के 21 हजार पदों पर आयोजित होने जा रही इस परीक्षा के लिए 2 लाख 12 हजार 259 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं वहीं लेवल-2 के 27  हजार पदों पर आयोजित होने जा रही परीक्षा में 7 लाख 52 हजार 706 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं.

4 पारी की परीक्षा 11 जिलों व 5 पारी की परीक्षा 1 जिले में होगी आयोजित

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित होने जा रही तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा की अगर बात की जाए तो परीक्षा का आयोजन 11 जिलों में होने जा रहा है. जयपुर सहित अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, जोधपुर, कोटा, श्रीगंगानगर और टोंक में परीक्षा का आयोजन होगा. 25 और 26 फरवरी को आयोजित होने वाली चार पारियों की परीक्षा का आयोजन 11 जिलों में किया जाएगा वहीं 27 फरवरी से 1 मार्च सुबह एक पारी तक आयोजित होने वाली 5 पारियों की परीक्षा का आयोजन सिर्फ जयपुर जिले में ही किया जाएगा.

26 फरवरी को पहली पारी में सबसे ज्यादा परीक्षा केन्द्र और परीक्षार्थी

25 फरवरी से 1 मार्च तक 9 पारियों में आयोजित होने जा रही इस भर्ती परीक्षा की अगर बात की जाए तो परीक्षार्थियों की क्षमता के अनुसार परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. सबसे कम परीक्षा केन्द्र 1 मार्च को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए बनाए गए हैं वहीं 26 फरवरी को सुबह पहली पारी में सबसे ज्यादा 796 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. 1 मार्च को 1 परीक्षा केन्द्र पर आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए महज 271 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. वहीं 26 फरवरी को 796 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होने जा रही परीक्षा के लिए सबसे ज्यादा 2 लाख 58 हजार 661 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं

24 फरवरी से रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा

सरकार की ओर से परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए निशुल्क यात्रा रखी गई है. रोडवेज की ब्लू लाइन बसों में 24 फरवरी से 2 मार्च तक निशुल्क यात्रा की सौगात मिलेगी. लेकिन ये सौगात परीक्षार्थियों के गृह जिले से परीक्षा केन्द्रों के जिलों तक ही मिलेगी. निशुल्क यात्रा का लाभ लेने के लिए परीक्षार्थियों को अपना प्रवेश पत्र और एक पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य रहेगा.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img