48 हजार पदों पर होगी शिक्षक भर्ती, न्यूनतम अंकों की नहीं रहेग अनिवार्यता

शिक्षा विभाग में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 48 हजार पदों पर शिक्षक भर्ती का आयोजन 25 से 28 फरवरी तक होने जा रहा है. भर्ती परीक्षा को लेकर आवेदन जहां 19 जनवरी रात 11.59 बजे तक होगा तो वहीं भर्ती परीक्षा एजेंसी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से परीक्षा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. 

भर्ती पर लागू नहीं होगा 40 फीसदी अंकों की अनिवार्यता वाला नियम

25 फरवरी से 28 फरवरी तक राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित इस भर्ती में विद्यार्थियों को एक बड़ी राहत यह रहेगी की भर्ती में 40 फीसदी न्यूनतम अंकों की अनिवार्यता नहीं रहेगी. 48 हजार पदों पर होने जा रही यह भर्ती पंचायती राज अधिनियम के तहत की जा रही है. जिस पर न्यूनतम अंकों की अनिवार्यता नहीं रहेगी. परीक्षा के बाद कट ऑफ ( राज्य स्तरीय मेरिट ) के आधार पर 48 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी.

48 हजार पदों का इस प्रकार किया गया वर्गीकरण

48 हजार पदों पर निकाली गई इस भर्ती में लेवल-1 के 21 हजार पद रखे गए हैं तो वहीं लेवल-2 के 27 हजार पद रखे गए हैं. लेवल-1 के तहत 21 हजार पदों पर राज्य स्तरीय मेरिट के आधार पर भर्ती की जाएगी तो वहीं लेवल-2 में हिंदी के 3 हजार 176 पद, अंग्रेजी के 8 हजार 782 पद, साइंस/मैथ के 7 हजार 435 पद, पंजाबी के 272 पद, संस्कृत के 1 हजार 808 पद, उर्दू के 806 पद, सोशल स्टडीज के 4 हजार 172 पद, सिंधी के 9 पदों पर राज्य स्तरीय मेरिट के आधार पर भर्ती की जाएगी.

चार दिनों तक 8 पारियों में आयोजित होगी परीक्षा

फरवरी के अंतिम सप्ताह में आयोजित होने जा रही शिक्षक भर्ती परीक्षा में करीब 9 लाख परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना है. पहले बोर्ड की ओर से इस परीक्षा का आयोजन 4 और 5 फरवरी को दो दिनों तक चार पारियों में परीक्षा आयोजन करवाना जाना था. लेकिन परीक्षा में परीक्षार्थियों के शामिल होने की संख्या को देखते हुए बोर्ड की ओर से परीक्षा का आयोजन 4 दिनों तक 8 पारियों में करवाने का फैसला लिया गया. जिसके बाद बोर्ड ने 25 फरवरी से 28 फरवरी तक परीक्षा आयोजित करवाने का फैसला लिया.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img