राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) के मार्गदर्शक मंडल, संरक्षक मंडल व नव निर्वाचित प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक संगठन के लाल कोठी स्कीम जयपुर स्थित प्रांतीय कार्यालय में सम्पन्न हुई. मुख्य संरक्षक सियाराम शर्मा के मार्गदर्शन में हुई इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र शर्मा ने की. संगठन के मुख्य संरक्षक व प्रशासनिक अध्यक्ष सियाराम शर्मा ने सभी पदाधिकारियों से शिक्षकों की मांगों व समस्याओं को पुरजोर तरीके से उठाने व उनका निराकरण करने का संकल्प दिलाया.
इन मांगों पर बैठक में हुई चर्चा
प्रदेश महामंत्री रामदयाल मीना ने बताया कि बैठक में शिक्षकों की विभिन्न मांगों व समस्याओं पर चर्चा की गई. बैठक में उठाई गई प्रमुख मांगों में ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत सभी शिक्षकों को मूल वेतन का 10 फीसदी ग्रामीण भत्ता देना, अध्यापक, वरिष्ठ अध्यापक, व्याख्याता,उप प्राचार्य एवं प्रधानाचार्य को संपूर्ण सेवाकाल में कुल 4 एसीपी परिलाभ 7-14-21-28 वर्ष पूर्ण करने पर देना, व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देते हुए शिक्षा विभाग में प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से कार्यरत व्यावसायिक प्रशिक्षकों को नियमित करना, साथ ही विभाग में कार्यरत पंचायत सहायक, मदरसा शिक्षक, कुक कम हेल्पर, कंप्यूटर शिक्षक आदि को नियमित करना,राज्य के सभी संवर्ग के शिक्षकों को केंद्र के शिक्षकों के समान सातवां वेतनमान हुबहू देते हुए समस्त प्रकार की वेतन विसंगतियां दूर करना एवं खेमराज कमेटी की लाभकारी सिफारिशों को लागू करना, स्थायी एवं पारदर्शी शिक्षक स्थानान्तरण नीति जारी कर लेवल-1 व लेवल-2 शिक्षकों के शीघ्र स्थानान्तरण करना, साथ ही टीएसपी क्षेत्र में नियुक्त नॉन टीएसपी क्षेत्र के शिक्षकों के स्थानान्तरण करना, नवनियुक्त शिक्षकों का परिवीक्षा काल एक वर्ष ही रखने एवं परिवीक्षाकाल में नियमित वेतन देना, शिक्षकों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के एवज में उनके द्वारा नामित पुत्र / पुत्री को अनुकंपा नियुक्ति की भांति राज्य सेवा में नियुक्ति देने का प्रावधान लागू करना सहित विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा
विभिन्न समस्याओं पर किया गया मंथन
प्रदेश प्रवक्ता मुकेश मीणा ने बताया कि विद्यालयों में आवश्यकतानुसार सहायक कर्मचारियों के पद सृजित कर सहायक कर्मचारियों की भर्ती की घोषणा करना, शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से पूर्णतया मुक्त रखने हेतु किसी विशेष योजना की घोषणा करना,पीईईओ के अतिरिक्त कार्यभार को देखते हुए उन्हें मूल वेतन का 10 फीसदी मानदेय हाई ड्यूटी अलाउंस के रूप में दिया जाना आदि शामिल है. प्रदेश निर्वाचन समिति की निदेशक सावित्री शर्मा ने बैठक में संगठन के उप शाखा व जिला शाखा चुनाव प्रक्रिया की जानकारी दी. कोषाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता ने संगठन के हिसाब किताब को व्यवस्थित रखने व केश बुक लिखने की प्रक्रिया संबंधी जानकारी प्रदान की
बैठक में गणमान्य लोग रहे मौजूद
संरक्षक रामेश्वर लाल सैनी, ईश्वर दयाल शर्मा , श्याम सिंह जघीना, राजेन्द्र शर्मा, सभाध्यक्ष ललित आर पाटीदार, मुख्य महामंत्री नवीन कुमार शर्मा, बनवारी लाल सैनी, बृजेश कुमार, तेजराम मीना, मुकेश मीना, बदनसिह मीना ,ऋतु शर्मा,शिवचरण मीना,रामलाल वैष्णव,अमित गोयल,विजेन्द्र सिंह खटाना,वृजेन्द्र सिंह मीना,अमर सिंह मीना,बृजभूषण शर्मा,राजेन्द्र पारीक,अजय शर्मा,उम्मेद सिंह डूडी,देवेंद्र त्यागी,टीकेन्द्र सिंह आदि पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किए.