शुरू होने जा रही बोर्ड परीक्षाओं की घड़ी, शिक्षा विभाग की तैयारी पूरी

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से बोर्ड की परीक्षाएं 9 मार्च से शुरू होने जा रही है. वहीं 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होने जा रही है. 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं जहां 9 मार्च से शुरू होकर 12 अप्रैल तक आयोजित होंगी. वहीं 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होकर 11 अप्रैल तक चलेंगी. बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है.

नजदीक के पुलिस थानों में रखवाए गए प्रश्न पत्र

9 मार्च से शुरू होने जा रही 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से प्रश्न पत्रों का वितरण कर दिया गया है. बोर्ड की ओर से कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा केन्द्रों के पास स्थित पुलिस थानों में प्रश्न पत्र रखवाए गए हैं. तो वहीं जहां पर परीक्षा केन्द्रों के पास पुलिस थाना नहीं है वहां परीक्षा केन्द्रों पर ही कड़ी सुरक्षा के बीच प्रश्न पत्र रखवाए गए हैं.

21 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी पंजीकृत

12वीं और 10वीं बोर्ड की अगर बात की जाए तो इस साल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के लिए करीब 21 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी पंंजीकृत हैं. 12वीं बोर्ड परीक्षा में इस साल 10 लाख 68 हजार 383 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. वहीं 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 10 लाख 31 हजार 72 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं.

जयपुर में 2 लाख 30 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी पंजीकृत

राजधानी जयपुर की अगर बात की जाए तो जयपुर में 12वीं और 10वीं बोर्ड परीक्षा में इस साल 2 लाख 31 हजार 686 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. इनमें से 9 मार्च से शुरू होने जा रही 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 1 लाख 17 हजार 119 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. वहीं 16 मार्च से शुरू होने जा रही 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 1 लाख 14 हजार 567 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. राजधानी जयपुर में कुल 571 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. जिसमें से 442 राजकीय स्कूलों में परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं तो वहीं 129 निजी स्कूलों में परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img