सरकार ने तो स्वीकृत किए पद, लेकिन अब विज्ञप्ति का इंतजार

महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी (MDSU) अजमेर में लम्बे समय से खाली चले आ रहे पदों की समस्या जल्द खत्म होगी. सरकार की ओर से एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसरों के 20 पदों पर मंजूरी दे दी है. 14 एसोसिएट प्रोफेसर और 6 असिस्टेंट प्रोफेसरों के पदों पर सरकार की ओर से मंजूरी दिए करीब 10 दिनों से ज्यादा का समय बीत चुका है. लेकिन इसके बाद भी यूनिवर्सिटी की ओर से 20 पदों पर होने वाली भर्ती को लेकर विज्ञप्ति का इंतजार किया जा रहा है.

शिक्षकों की कमी को देखते हुए लिया फैसला

एमडीएस यूनिवर्सिटी में लम्बे समय से एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसरों के खाली चल रहे पदों के चलते शिक्षण कार्य पर बहुत ज्यादा असर पड़ रहा था. जिसको ध्यान में रखते हुए 10 मार्च को राज्य सरकार की ओर से एसोसिएट प्रोफेसर के 14 पदों और असिस्टेंट प्रोफेसरों के 6 पदों पर भर्ती की मंजूरी दी गई. यूनिवर्सिटी में काफी समय बाद इतने पदों पर भर्ती की मंजूरी मिली है. 

यूनिवर्सिटी के मद से होगा भुगतान

एमडीएस यूनिवर्सिटी में एसोसिएट और असिस्टेंट प्रोफेसरों के पदों की अगर बात की जाए तो यूनिवर्सिटी में अभी करीब 34 पद खाली चल रहे हैं. जिनमें से 20 पदों पर ही स्वीकृति मिली है.इसके साथ ही एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसरों के पदों पर होने वाली इस भर्ती में पदों के लिए वेतन, भत्ते और अन्य खर्च यूनिवर्सिटी की मद से ही दिए जाएंगे.

अब विज्ञप्ति का इंतजार

सरकार को पदों पर मंजूरी दिए करीब 10 दिनों का समय बीत चुका है. लेकिन अभी तक भी यूनिवर्सिटी की ओर से इन पदों पर भर्ती विज्ञप्ति को लेकर कोई हलचल नजर नहीं आ रही है.

यूनिवर्सिटी में 48 पद स्वीकृत

एमडीएस यूनिवर्सिटी की अगर बात की जाए तो यहां 48 पद स्वीकृत हैं. जिनमें 10 प्रोफेसर के पद, 21 एसोसिएट प्रोफेसर के पद और 17 असिस्टेंट प्रोफेसर के पद शामिल है. लेकिन वर्तमान में सिर्फ 14 पद ही भरे हुए हैं. यूनिवर्सिटी में फिलहाल 8 प्रोफेसरों के पद, 20 एसोसिएट प्रोफेसरों के पद और 6 असिस्टेंट प्रोफेसर के पद खाली चल रहे हैं. 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img