एक भर्ती के तीसरे चरण के साक्षात्कार लेटर जारी, तो दूसरी का अटका है परिणाम

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित एसआई भर्ती 2021 के तीसरे चरण के इंटरव्यू लेटर जारी कर दिए गए हैं. साक्षात्कार में शामिल किए गए अभ्यर्थियों को साक्षात्कार पत्र आरपीएससी की ओर से 13 मई को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए गए हैं. एसआई भर्ती 2021 में तीसरे चरण के साक्षात्कार 20 फरवरी से शुरू होने जा रहा है.

20 फरवरी से 3 मार्च तक होंगे साक्षात्कार

एसआई भर्ती 2021 में तीसरे चरण के इंटरव्यू लेटर आरपीएससी की ओर से जारी कर दिए गए हैं. तीसरे चरण के साक्षात्कार 20 फरवरी 2023 से 3 मार्च 2023 तक होंगे. साक्षात्कार में शामिल अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर अपना रोल नम्बर और जन्म तिथि अपलोड करके साक्षात्कार पत्र प्राप्त कर सकते हैं. तीसरे चरण में साक्षात्कार के लिए 500 अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है. 

फिलहाल दूसरे चरण के चल रहे साक्षात्कार

एसआई भर्ती 2021 में इस समय दूसरे चरण के साक्षात्कार जारी है. दूसरे चरण में साक्षात्कार के लिए 324 अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है. साथ ही दूसरे चरण के साक्षात्कार 16 फरवरी तक चलेंगे.

वीडीओ भर्ती में 240 पदों पर अटका है परिणाम

तो वहीं दूसरी ओर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित की गई ग्राम विकास अधिकारी ( वीडीओ) भर्ती में अभी भी 240 पदों पर परिणाम अटका हुआ है. 240 पदों पर अटके परिणाम को जारी करवाने की मांग को लेकर कई बार अभ्यर्थियों ने बोर्ड कार्यालय पर गुहार लगाई है. लेकिन अभी तक बोर्ड की ओर से कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया है.

अंतिम परिणाम जारी,लेकिन नियुक्ति बाकी

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 3 हजार 896 पदों पर आयोजित की गई इस भर्ती में अंतिम परिणाम काफी पहले ही जारी कर दिया गया था. लेकिन अंतिम परिणाम का जारी हुए काफी दिन बीत जाने के बाद भी नियुक्ति का इंतजार किया जा रहा है. साथ ही 240 पदों पर अटके परिणाम को जारी करने की भी मांग हो रही है.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img