शिक्षा विभाग में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 48 हजार पदों पर आयोजित होने जा रही शिक्षक भर्ती परीक्षा का इंतजार खत्म हो गया है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी से 1 मार्च तक दो पारियों में किया जाएगा. 25 फरवरी को सुबह पहली पारी में लेवल-1 के 21 हजार पदों पर परीक्षा आयोजित होगी तो वहीं 25 फरवरी दूसरी पारी से 1 मार्च पहली पारी तक 8 विषयों की लेवल-2 के 27 हजार पदों पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
9 लाख 60 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी पंजीकृत
राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती-2022 का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी से 1 मार्च तक किया जाएगा. प्रत्येक दिन दो पारियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी. लेवल-1 के 21 हजार पदों के लिए 2 लाख 12 हजार 259 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं तो वहीं लेवल-2 के 27 हजार पदों के लिए 7 लाख 52 हजार 706 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं.
इस प्रकार रहेगा परीक्षा कार्यक्रम
21 हजार पदों पर लेवल-1 में परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी सुबह 9.30 बजे से 12 बजे तक आयोजित की जाएगी. इसके साथ ही 25 फरवरी को दूसरी पारी में लेवल-2 विज्ञान और गणित विषय की परीक्षा का आयोजन दोपहर 3 बजे से 5.30 बजे तक किया जाएगा. 26 फरवरी सुबह पहली पारी 9.30 बजे से 12 बजे तक सामाजिक विज्ञान, 26 फरवरी दूसरी पारी में हिन्दी, 27 फरवरी पहली पारी में संस्कृत, दूसरी पारी में अंग्रेजी विषय की परीक्षा, 28 फरवरी को सुबह पहली पारी में उर्दू विषय, दूसरी पारी में पंजाबी विषय की परीक्षा आयोजित होगी. 1 मार्च सुबह की एक ही पारी में सिंधी विषय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
दिसम्बर के जनवरी तक हुए थे आवेदन
रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद पात्रता हासिल करने वाले अभ्यर्थियों से तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे. आवेदन प्रक्रिया 21 दिसम्बर 2022 से 19 जनवरी 2023 तक चली थी. परीक्षा के लिए कुल 9 लाख 63 हजार 253 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था.