एज्युकेशन चौक के शिक्षा सेगमेंट में शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी 3 जानकारी आपके लिए लाए हैं. पहली जानकारी सेट परीक्षा से जुड़ी हुई है. तो वहीं दूसरी जानकारी इग्नू विद्यार्थियों के रीवेल के मौके से जुड़ी हुई है. इसके साथ ही तीसरी जानकारी सीयूईटी यूजी में रजिस्ट्रेशन से जुड़ी है. शिक्षा से जुड़ी ये तीनों ही जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है.
सेट परीक्षा के लिए आवेदन 11 तक, परीक्षा 19 मार्च को
राजस्थान में 10 सालों के लम्बे इंतजार के बाद सेट परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है. सेट परीक्षा को लेकर इस समय आवेदन प्रक्रिया जारी है. तो वहीं 11 फरवरी तक सेट परीक्षा को लेकर आवेदन प्रक्रिया जारी रही. सेट परीक्षा की जिम्मेदारी जीजीटीयू बांसवाड़ा के पास है. परीक्षा आयोजन की तिथि 19 मार्च को प्रस्तावित है. परीक्षा को लेकर सामान्य वर्ग का आवेदन शुल्क 1500 रुपये है. साथ ही ईडब्ल्यूएस के लिए 1200 रुपये और एससी, एसटी के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये रखा गया है.
इग्नू में विद्यार्थियों के पास रिवेल का मौका
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने दिसंबर व जून टर्म एंड एग्जामिनेशन देने वाले छात्रों को रिवेल का मौका दिया है. इसके साथ ही विद्यार्थी स्कैन्ड कॉपी और आंसर बुकलेट भी प्राप्त कर सकेंगे. हालांकि एमसीक्यू में आयोजित हुए पेपर्स का रीवेल नहीं हो पाएगा. साथ ही एमसीक्यू पेपर्स की स्कैन्ड कॉपी भी छात्र नहीं मांग सकते हैं. सिर्फ टर्म एण्ड एग्जामिनेशन में आयोजित हुए पेपर्स में ही छात्र रीवेल करवा सकते हैं. परिणाम जारी होने के बाद छात्र 45 दिनों के अंदर रीवेल व स्कैन्ड कॉपी मांगने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
सीयूईटी यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन जल्द होगा शुरू
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट ( यूजी ) का रजिस्ट्रेशन जल्द शुरू हो जाएगा. परीक्षा के पैटर्न और सब्जेक्ट चॉइस में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है. परीक्षा 21 मई से 31 मई तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा 13 भाषाओं में कम्प्यूटर बेस्ट मोड पर आयोजित होगी. इस साल परीक्षा के केन्द्रों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी. इसके साथ ही करीब 1 हजार परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.