राज्य पात्रता परीक्षा को लेकर कड़ी सुरक्षा, हर परीक्षा कक्ष होगा तीन कैमरों की निगरानी में

गोविंद गुरु जनजातीय यूनिवर्सिटी (GGTU) बांसवाड़ा की ओर से यूनिवर्सिटी स्टेट एलिजिबिलटी टेस्ट (सेट) का आयोजन 26 मार्च को होने जा रहा है. जीजीटीयू की ओर से परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर दी गई है. तो वहीं कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा आयोजन को लेकर भी कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. 26 मार्च को सुबह 11 बजे से 2 बजे तक आयोजित होने वाली परीक्षा में कुल 1 लाख 35 हजार 232 स्टूडेंट्स पंजीकृत हैं. परीक्षा के लिए 349 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. 

सीधे सेंटर तक पहुंचेंगी पेपर

परीक्षा में सुरक्षा की दृष्टि से गोविंद गुरु जनजातीय यूनिवर्सिटी की ओर से कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है.  अब तक पेपर ट्रेजरी या थानों में रखवाए जाते थे. लेकिन इस बार यूनिवर्सिटी से ही सीधे पेपर परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचाए जाएंगे. 

परीक्षा के दौरान सेंट्रल मॉनिटरिंग सिस्टम

परीक्षा को पारदर्शी रूप से करवाने के लिए पहली बार सेट परीक्षा में सेंट्रल मॉनिटरिंग सिस्टम के तहत नजर रखी जाएगी. जीजीटी यूनिवर्सिटी की ओर से हर परीक्षा कक्ष में तीन कैमरे लगवाए गए हैं. जो सीधे यूनिवर्सिटी में बने कंट्रोल रूप से कनेक्ट रहेंगे. जिसके माध्यम से परीक्षा कक्ष में होने वाली गर गतिविधि पर एजेंसी के अधिकारियों की नजर रहेगी. इसके साथ ही हर परीक्षा केन्द्र और कक्षों की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी करवाई जाएगी.

परीक्षा से एक घंटे पहले गेट होंगे बंद

परीक्षा में सुरक्षा की दृष्टि से समय को लेकर परीक्षार्थियों को पहले ही पाबंद कर दिया गया है. परीक्षा का आयोजन सुबह 11 बजे से 2 बजे तक होगा. लेकिन परीक्षा शुरू होने से पहले यानि सुबह 10 बजे ही परीक्षा केन्द्रों के गेट बंद कर दिए जाएंगे. मतलब परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले तक ही प्रवेश दिया जाएगा. इसलिए परीक्षार्थियों को समय पर परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं.

ड्रेस कोड सहित अन्य दिशा निर्देश जारी

परीक्षा में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थियों को जीजीटी यूनिवर्सिटी  की ओर से ड्रेस कोड को लेकर साथ ही अन्य जरुरी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए थे. जिसमें मूल फोटो पहचान पत्र लाना. ई एडमिट कार्ड अनिवार्य है. पुरुष अभ्यर्थियों के लिए ड्रेस कोड में आधी आस्तीन की शर्ट, टी शर्ट, पैंट एवं हवाई स्लीपर पहनकर आएं. महिला अभ्यर्थी सलवार सूट या साड़ी, आधी आस्तीन का कुर्ता, हवाई चप्पल,स्लीपर पहनकर व बालों में साधारण रबड़ बैंड लगाकर ही आएं.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img