विधानसभा में शिक्षा को लेकर निकली दो बड़ी खबर, कॉलेजों में जल्द भरे जाएंगे रिक्त पद

विधानसभा में फिनटेक डिजिटल यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में रिक्त पड़े शिक्षकों का मुद्दा गूंजा. जिस पर जवाब देते हुए उच्च शिक्षा मंत्री और शिक्षा मंत्री राजेन्द्र यादव ने राहत देने वाले जवाब दिए. उच्च शिक्षा मंत्री राजेन्द्र यादव ने जहां जल्द ही महाविद्यालयों में रिक्त पड़े पदों को भरने की बात कही तो वहीं शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने फिनटेक डिजिटल यूनिवर्सिटी में भी जल्द अध्यापक कार्य शुरू करने की बात कही

विधायक पारित होने के साथ शुरू होगा शिक्षण कार्य- बीडी कल्ला

शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने विधानसभा में सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री की ओर से जवाब देते हुए कहा कहा कि जोधपुर में फिनटेक डिजीटल विश्वविद्यालय की में अब तक अध्यापन कार्य शुरू नहीं हुआ है. राजीव गांधी फिनटेक डिजीटल संस्थान आईआईटी के तर्ज पर बनेगा तथा विधानसभा के इसी सत्र में इस विश्वविद्यालय का विधेयक आने की संभावना है तब विधिवत रूप से इसमें अध्यापन शुरू किया जाएगा.

प्रश्नकाल में पूछे गए सवालों का दिया जवाब

शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला प्रश्नकाल में इस संबंध में सदस्यों द्वारा पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे. शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि फिनटेक डिजिटल विश्वविद्यालय के लिए दिसंबर 2022 में 34 करोड़ 14 लाख रूपए व्यय किए गए.इस विश्वविद्यालय का 13 नवंबर 2022 को शिलान्यास किया गया था तथा उस समय नेशनल इंस्टीटयूट फॉर स्मार्ट गर्वनेंस द्वारा 6- 6 दिवस के दो कोर्सेज शुरू किए गए थे. वर्ष 2022-23 में इस विश्वविद्यालय के लिए 120 करोड़ का प्रावधान किया गया था जिसे बढ़ाकर 139 करोड़ रूपए कर दिया गया तथा वित्तीय आवश्यकता के आधार पर और बजट बढ़ा दिया जाएगा.

महाविद्यालयों में रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाएगा – उच्च शिक्षा राज्य मंत्री

उच्च शिक्षा राज्य मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने विधानसभा में कहा कि विभाग द्वारा महाविद्यालयों में शैक्षणिक श्रेणी के रिक्त 1952 पदों की अभ्यर्थना राजस्थान लोक सेवा आयोग को भिजवा दी गई है, जैसे ही इन पदों पर चयन होगा, सभी रिक्त पदों को भर दिया जाएगा. उच्च शिक्षा मंत्री राजेन्द्र यादव ने प्रश्नकाल में इस संबंध में सदस्यों द्वारा पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे. मंत्री राजेन्द्र यादव ने बताया कि रेवदर के राजकीय महाविद्यालय में 20 स्वीेकृत शैक्षणिक पदों में से 15 रिक्त पद है तथा इन रिक्त पदों में से 12 पदों पर विद्या संबल के तहत अध्यापक कार्यरत है.  सभी महाविद्यालयों के प्रधानाचार्य के रिक्त पदों पर विद्या संबल योजना के तहत अध्यापक नियुक्त करने की छूट पहले से दी जा चुकी है.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img