राजस्थान यूनिवर्सिटी में आयोजित हुआ दो दिवसीय कैम्पस प्लेसमेंट, बीसीए व एमसीए के विद्यार्थियों के लिए लगा कैम्पस प्लेसमेंट

राजस्थान यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर साइंस एवं आईटी विभाग में बीसीए एवं एमसीए के विद्यार्थियों के लिए दो दिवसीय केंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया. राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा कंप्यूकोम कॉलेज के सहयोग से 18 और 19 जनवरी तक इस केम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया. राजस्थान यूनिवर्सिटी में आयोजित हुए केंपस प्लेसमेंट में चार कंपनियां इऑक्सी आईटी सॉल्यूशंस, ब्रिक्समाइंड्स सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन, एप्सिनो टेक्नोलॉजीज एवं स्टार्ट बिट आईटी सॉल्यूशन ने भाग लिया.

प्रथम चरण में लिखित परीक्षा का हुआ आयोजन

कैंपस प्लेसमेंट के दूसरे दिन आज एप्सिनो टेक्नोलॉजीज एंड स्टार्ट बिट आईटी सॉल्यूशन में छात्रों के कैंपस प्लेसमेंट के प्रथम चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन किया. राजस्थान विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस एवं आईटी विभाग के कैंपस प्लेसमेंट में महारानी कॉलेज, महाराजा कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज एवं कंप्यूटर साइंस एवं आईटी विभाग के करीब 200 से ज्यादा छात्र छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया. कैंपस प्लेसमेंट में चारों ही कंपनियों ने 100 से अधिक छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट के द्वितीय चरण के लिए योग्य मानते हुए सेलेक्ट किया है.

केंपस प्लेसमेंट छात्रों के लिए उपयोगी हुआ साबित- प्रोफेसर राजीव जैन

केंपस प्लेसमेंट समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजीव जैन ने इस तरह के कार्यक्रमों को छात्रों के लिए बहुत उपयोगी बताया. कुलपति प्रोफेसर राजीव जैन ने इस तरह के कार्यक्रम लगातार कराने एवं राजस्थान विश्वविद्यालय को कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव सेंटर बनाने पर जोर दिया. जिससे कि राजस्थान विश्वविद्यालय से संबंध प्राइवेट कॉलेजों के छात्रों को भी प्लेसमेंट का फायदा मिल सके. 

कोरोना के बाद पहली बार यूनिवर्सिटी में आयोजित हुआ कैम्पस प्लेसमेंट

कंप्यूटर साइंस एवं आईटी विभाग के निदेशक प्रोफेसर कृष्णा गुप्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय के महाराजा कॉलेज, महारानी कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज के बीसीए के विद्यार्थियों एवं विश्वविद्यालय कंप्यूटर सेंटर के एमसीए के विद्यार्थियों के लिए कोविड के बाद इस तरह का कैंपस प्लेसमेंट कार्यक्रम पहली बार आयोजित किया जा रहा है. इसके साथ ही इस वर्ष से बीसीए के पाठ्यक्रम को इंडस्ट्री की आवश्यकता के अनुसार नवीनतम बना दिया गया है. जिससे आने वाले समय में बीसीए के और भी अधिक छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट हो पाएगा.

अब हर साल यूनिवर्सिटी में होगा कैम्पस प्लेसमेंट

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर सोहन लाल शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय में कोविड तक हर वर्ष रोजगार मेले का आयोजन किया जाता था. लेकिन कोरोना के चलते एक ब्रेक लगा था. लेकिन अब इस तरह के रोजगार मेले का आयोजन विश्वविद्यालय के स्तर पर भी किया जाएगा.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img