राजनीति विज्ञान विभाग, जयपुर में राष्ट्रीय सुरक्षा पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

राजस्थान विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया.  “भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा की नीतियां, रणनीतियां और चुनौतियां” विषय पर आयोजित हुए दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन सामरिक एवं रक्षा अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के साथ पोद्दार सभागार, राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर में किया गया

लेफ्टिनेंट जनरल प्रवीण बक्शी रहे मुख्य वक्ता

संगोष्ठी की शुरुआत शुक्रवार 20 जनवरी को सुबह 9.30 बजे उद्घाटन सत्र से हुई. उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजीव जैन द्वारा की गई. इसके साथ ही सत्र के मुख्य वक्ता रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल प्रवीण बक्शी रहे.

रूस- यूक्रेन युद्ध,असममित द्विध्रुवीयता, विज़न 2047 पर हुई चर्चा

राजस्थान यूनिवर्सिटी में आयोजित हो रही दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत करने पहुंचे रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल प्रवीण बक्शी ने अपने उद्बोधन में भारत के समक्ष विभिन्न चुनौतियों से अवगत करवाते हुए रूस- यूक्रेन युद्ध,असममित द्विध्रुवीयता, विज़न 2047 पर ज़ोर दिया. 

रिटायर्ड कर्नल मानवेन्द्र सिंह रहे समारोह के मुख्य अतिथि

आज से शुरू हुई दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के मुख्य अतिथि के रूप में रिटायर्ड कर्नल मानवेन्द्र सिंह मौजूद रहे. मानवेन्द्र सिंह ने मनोवैज्ञानिक युद्ध के विषय में बात करते हुए  हिंद महासागर एवं आंतरिक संघर्ष को राष्ट्रीय सुरक्षा हेतु चुनौती बताया 

हितों के लिए राष्ट्र काम करते, मित्रता नहीं रखते- काटजू

कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत कर रहे विवेक काटजू ने अपने उद्बोधन में कहा कि कभी भी कोई राष्ट्रीय एक-दूसरे से मित्रता नहीं रखता है. वो सिर्फ हमेशा अपने हितों के लिए कार्य करते हैं

उद्घाटन सत्र में गणमान्य लोगों की रही उपस्थिति

राजस्थान में राजनीति विज्ञान विषय के विकास के लिए राजनीति विज्ञान विभाग, राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर, राजस्थान सोसायटी पंजीकरण अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत पोलिटिकल एंड इंटरनेशनल स्टडीज एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (PISAR) की शुरुआत गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में हुई. जो राजस्थान में राजनीति विज्ञान से संबंधित विद्वानों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों के लिए एक अकादमिक मंच की तरह कार्य करेगा

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img