राजस्थान यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी, विशेषज्ञ लेंगे हिस्सा

रूसा प्रोजेक्ट XIV 2.0 समाजशास्त्र विभाग और यूजीसी सेप, डीआरएस के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन राजस्थान यूनिवर्सिटी में होने जा रहा है. 17 और 18 मार्च 2023 को राजस्थान विश्वविद्यालय में होने जा रही इस राष्ट्रीय संगोष्ठी का विषय शहरी विकास, स्वास्थ्य और समाज के विभिन्न कमजोर वर्ग रखा गया है.  इस राष्ट्रीय स्तर की संगोष्ठी में देश के विभिन्न भागों से नगरीकरण एवं इससे जुड़े मुद्दे जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा व कमजोर वर्ग पर बौद्धिक विमर्श हेतु लब्धप्रतिष्ठित विषय विशेषज्ञ शामिल होने जा रहे हैं. 

इन विशेषज्ञों की मौजूदगी में होगी राष्ट्रीय संगोष्टी

राजस्थान यूनिवर्सिटी में 17 और 18 मार्च को आयोजित होने जा रही इस दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रो. एस. एल शर्मा, चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, प्रो. माला कपूर, दिल्ली विश्वविद्यालय, प्रो. राजीव गुप्ता, राजस्थान विश्वविद्यालय, प्रो. आशीष सक्सेना, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, डॉ. विक्रमादित्य चौधरी, जे.एन. यू विश्वविद्यालय, डॉ. के. एम. जियाउद्दीन हैदराबाद विश्वविद्यालय, डॉ. देव नाथ पाठक, साउथ एशियन विश्वविद्यालय, डॉ. पीयुषा मजूमदार, आई.आई.एच.एम.आर. विश्वविद्यालय, डॉ. विवेक अग्रवाल, आई. सी. डब्ल्यू. एम विश्वविद्यालय से हिस्सा लेंगे.

तीन तकनीकी और दो चर्चा सत्र होंगे आयोजित

राजस्थान यूनिवर्सिटी में आयोजित होने जा रही इस दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी मेमं तीन तकनीकी सत्र और दो चर्चा सत्र आयोजित किए जाएंगे.  चर्चा के प्रमुख विषयों में शहरी विकास, स्वास्थ्य, जीवन गुणवत्ता, संपोषणीय जीवन, शहरीकरण की चुनौतियों, शहरीकरण पर भविष्य दृष्टि, शासन-प्रशासन की भूमिका और समाज के कमजोर वर्गों से जुड़े मुद्दे रखे गए हैं.

17 मार्च को सुबह 10 बजे संगोष्ठी की होगी शुरूआत

संगोष्ठी आयोजन समिति अध्यक्ष प्रो. रश्मि जैन ने बताया कि नगरीकरण के प्रभाव व वर्तमान समय में जो चुनौतियां उत्पन्न हो रही हैं. उनकी समीक्षा व समाधान की दिशा में चिंतन कर शहरीकरण से सम्बन्धित समस्याओं के संदर्भ में सकारात्मक विमर्श के माध्यम से समाज को सही दिशा देना ही संगोष्ठी का उद्देश्य है. रूसा प्रोजेक्ट XIV सतत आजीविका एवं क्षमतावर्धन पर कार्य कर रहा है. जिसके अन्तर्गत आजीविका की प्रमुख चुनौतियों के रूप में स्वास्थ्य समस्याएं उभरी है. नगरीय विकास एवं स्वास्थ्य में गहरा सम्बन्ध पाया जाता है. संगोष्ठी के प्रथम दिन के प्लेनरी सेशन में आमंत्रित विद्वान स्वास्थ्य संबन्धी मुद्दों पर चर्चा करेंगे एवं दूसरे दिन नगरीय विकास एवं उनसे जुड़े मुद्दों पर विमर्श किया जायेगा. 17 मार्च 2023 को सुबह 10 बजे संगोष्ठी का उद्घाटन सत्र आयोजित किया जायेगा. जिसमें प्रसिद्ध समाज वैज्ञानिक प्रो. एस.एल शर्मा, चंडीगढ़ विश्वविद्यालय मुख्य वक्ता के रूप में अपना उद्बोधन देंगे.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img