राजस्थान यूनिवर्सिटी में अगले दो दिन आरयू इंटर कॉलेज यूथ फेस्ट के नाम रहने वाले हैं. राजस्थान यूनिवर्सिटी में 16 और 17 फरवरी को इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल का आयोजन होने जा रहा है. इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल का आयोजन राजस्थान यूनिवर्सिटी के ड्रामा ओपन थियेटर पर आयोजित किया जाएगा. इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल में कुल 30 से ज्यादा कॉलेजों के करीब 350 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे.
38 गतिविधियों का होगा आयोजन
राजस्थान यूनिवर्सिटी के डीएसडब्ल्यू डॉ. नरेश मलिक ने बताया कि 16 और 17 फरवरी तक राजस्थान यूनिवर्सिटी के ड्रामा ओपन थियेटर पर आयोजित होने जा रहे इस इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल में 38 अलग अलग गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा. जिसमें 30 से ज्यादा कॉलेजों के करीब 350 छात्र छात्राएं हिस्सा लेंगे.
फेस्ट की सौंपी गई जिम्मेदारी
16 और 17 फरवरी तक राजस्थान यूनिवर्सिटी में आयोजित होने जा रहे इंटर कॉलेज यूथ फेस्ट को लेकर अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है. जिसमें संयोजक प्रो.अंजलिका शर्मा, सह संयोजक डॉ अमिता राज गोयल को बनाया गया है. वहीं ADSW डॉ दीपा मोरदिया, डॉ श्वेता खंडेलवाल, डॉ वीरेंद्र सिंह, डॉ संजू चौधरी, डॉ आशु राम, डॉ चित्रा चौधरी साथ ही इवेंट कमेटी में प्रोफेसरों व छात्रों को जिम्मेदारी दी गयी है.
उद्घाटन में गणमान्य लोग रहेंगे मौजूद
16 और 17 फरवरी तक राजस्थान यूनिवर्सिटी में आयोजित होने जा रहे इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल में राजस्थान यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर राजीव जैन सहित सिंडिकेट सदस्य गोपाल मीणा, अमीन कागजी, प्रो सोहनलाल शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे
ड्रामा डिपार्टमेंट के ओपन थिएटर को मिलेगी नई पहचान
DSW डॉ नरेश मालिक ने बताया कि यूथ फेस्ट का आयोजन कोरोना से पहले मानविकी पीठ में होता था. कोरोना काल के बाद करीब ढाई सालों के बाद इंटर कॉलेज यूथ फेस्ट का आयोजन अब होने जा रहा है. लेकिन इस बार इस फेस्ट का आयोजन ड्रामा डिपार्टमेंट के ओपन थिएटर पर होगा.
अनाथ आश्रम के बच्चे देंगे प्रस्तुति
दो दिनों तक आयोजित होने जा रहे इस इंटर कॉलेज यूथ फेस्ट में जहां विभिन्न कॉलेजों के छात्र छात्राएं विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेते हुए नजर आएंगे तो वहीं अधिष्ठाता, छात्र कल्याण की ओर से कई नवाचार किए जाएंगे. जिसमें टॉक शो, यूथ फेस्ट में अनाथ आश्रम के बच्चों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी. स्टूडेंट्स इवेंट कॉर्डिनेटर कुश कुमार को बनाया गया है