UGC NET Admit Card 2023: यूजीसी नेट एडमिट कार्ड का इंतजार अब खत्म होने वाला है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से यूजीसी नेट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज शाम तक जारी कर दिए जाएंगे। जिसके बाद सभी अभ्यर्थी एनटीएट की आधिकारिक वेबसाइट UGC net.nta.nic.in पर एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर के प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
एनडीए ने हाल ही में यूजीसी नेट परीक्षा की सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी की है। जानकारी के अनुसार परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जून के दूसरे सप्ताह में जारी किया जाना है। परीक्षा शुरू होने में केवल अब 3 दिन ही बच गए हैं ।ऐसे में एनटीए आज शाम तक एडमिट कार्ड जारी कर सकता है, हालांकि इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक अपडेट नहीं है।
UGC NET Exam 2023: जून में होगी परीक्षा
13 जून से 22 जून तक यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यह परीक्षा देश के विभिन्न केंद्रों पर सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक और दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। महत्वपूर्ण बात की परीक्षा में बिना एडमिट कार्ड प्रवेश नहीं दिया जाएगा इसलिए आप अपना एडमिट कार्ड अपने साथ ले जाएं। इसके अलावा अपने साथ अपनी एक फोटो, पहचान पत्र भी साथ ले जाना ना भूले। सभी अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स के जरिए यूजीसी नेट एडमिट कार्ड चेक करके डाउनलोड कर सकेंगे।
UGC NET Admit Card 2023: कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।
- यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- फिर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
- अब आप अपना एडमिट कार्ड चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
UGC NET Exam 2023: ऑनलाइन होगी परीक्षा।
यूजीसी नेट परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी। इसमें 300 अंक के 150 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे। इन सवालों को हल करने के लिए आपको 3 घंटे का समय दिया जाएगा। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी जेआरएफ और असिस्टैंड प्रोफेसर पदों के लिए योग्य माने जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।
एजुकेशन चौक के लिए स्नेहा प्रजापत की रिपोर्ट