UGC NET June 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनडीए ने 13 जून 2023 मंगलवार से शुरू हो रही फेज-1 परीक्षा के लिए यूजीसी नेट जून 2023 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो कोई भी विद्यार्थी पहले चरण में 13 ,14 ,15 ,16 और 17 जून 2023 को होने वाली परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं तो उन्हें सूचित किया जाता है कि वह अपने एडमिट कार्ड ऑफिशल वेबसाइट ugcnet.nta.in पर चेक कर सकते हैं। यूजीसी नेट जून 2023 का आयोजन देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया जाएगा। सभी अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड और सभी एप्लीकेशन नंबर डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल कर डाउनलोड कर सकते हैं। इसी के साथ ही परीक्षा केंद्र में जाने से पहले अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड पर दिए गए निर्देश ध्यान से पढ़ ले और परीक्षा के दौरान उसका पूर्ण रूप से पालन भी करें।
यूजी नेट एडमिट कार्ड पर दिए गए निर्देश
1.परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी डाउनलोड कर प्रिंट किए गए एडमिट कार्ड के साथ ए4 साइज में एक शपथ पत्र भी भरकर अपने साथ रखें।
2.एक साधारण और पार दर्शन बोल अपने साथ रखें।
3.आवेदन फॉर्म में लगाई गई पासपोर्ट साइज फोटो की एक प्रति और मैंने पहचान पत्र अपने साथ रखें।
4.हैंड सैनिटाइजर की एक छोटी बोतल अपने साथ रखें।
5.पानी की एक पारदर्शी बोतल भी अपने साथ ले जा सकते हैं।
यूजीसी नेट एडमिट कार्ड से पहले सभी अभ्यर्थी के एग्जाम सिटी स्लिप जारी की जा चुकी है एडमिट कार्ड से जुड़ी किसी दिक्कत के लिए अभ्यर्थी एनटी के संपर्क नंबर 011-40759000 या ईमेल ugcnet@nta.in पर संपर्क कर सकते हैं|