सीटेट का एग्जाम पैटर्न आसान शब्दों में यहां समझें, सीबीएसई ने किए हैं अहम बदलाव

CTET Exam Pattern 2023 for Paper: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी सीटेट के लिए पैटर्न केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई द्वारा जारी कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवार को तदनुसार तैयारी करने के लिए सीटेट परीक्षा पेपर एक और पेपर 2 के पैटर्न के बारे में पता होना आवश्यक है। सीटेट परीक्षा को दो पेपर में बांटा गया है और पेपर एक पैटर्न पेपर दो पैटर्न से थोड़ा अलग है।

प्राथमिक स्तर के परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों को सीटेट पेपर एक परीक्षा पैटर्न देखना चाहिए जबकि उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा की तैयारी करने वालों को सी टेट पेपर 2 परीक्षा पैटर्न देखना चाहिए पेपर एक परीक्षा पैटर्न के अनुसार प्राथमिक स्तर के प्रश्न पत्र में कुल 5 सेक्शन होंगे दूसरी और paper-2 परीक्षा पैटर्न के अनुसार उच्च प्राथमिक स्तर के प्रश्न पत्र में चार खंड होंगे।

CTET Exam Pattern मैं क्या नया है?

उम्मीदवारों को बता दें कि सीटेट परीक्षा आप ऑफलाइन आयोजित की जाएगी और प्रश्न वैचारिक होंगे। सीटीईटी परीक्षा पैटर्न 2023 के अनुसार उम्मीदवार अपनी पात्रता के अनुसार दोनों पेपरों में शामिल हो सकते हैं। सीबीएसई ने शिक्षण में नई तकनीकों को शामिल करने के लिए सीटेट परीक्षा पैटर्न में नए बदलाव किए हैं। और पेपर 1 और 2 दोनों के लिए महत्वपूर्ण विषयों से अवगत होने के लिए आपको सीटेट पाठ्यक्रम का पूरा ज्ञान होना आवश्यक है।

ऐसे समझें

  1. परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की जाएगी।
  2. बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाएंगे।
  3. पेपर की भाषा हिंदी और अंग्रेजी दोनों में दी जाएगी ताकि उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार की कठिनाई ना हो।
  4. पेपर 1 से 5 विषय शामिल है जिनमें प्रत्येक के 1 अंक के 150 प्रश्न शामिल है।
  5. पेपर दो से 5 विषय भी शामिल है जिसमें उम्मीदवारों को विज्ञान और गणित और सामाजिक विषय के बीच चयन करना होगा।
  6. 150 प्रश्न पूछे जाएंगे और प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा।
  7. सीटेट में नेगेटिव मार्किंग नहीं है।
  8. परीक्षा 150 मिनट के लिए आयोजित की जाएगी।

एजुकेशन चौक के लिए स्‍नेहा प्रजापत की रिपोर्ट|

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img