NIRF Rankings 2023: केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय ने जारी की संस्थानों की रैंकिंग, जानें ओवरऑल कैटेगरी में किसने किया टॉप

NIRF Rankings 2023, जयपुर। एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 जारी कर दी गई है. इस बार आईआईटी मद्रास ने ओवरऑल इंस्टीट्यूट्स की कैटेगरी में टॉप किया है, वहीं आईआईएससी बैंगलोर ने दूसरा स्थान पाया है. इसी तरह मेडिकल से लेकर, इंजीनयिरिंग और लॉ तक की कैटेगरी के सभी प्रकार के कॉलेज, यूनिवर्सिटी और इंस्टीट्यूट्स की लिस्ट प्रकाशित की गई है. अगर अलग-अलग बात करें और चर्चा मेडिकल कॉलेजों की हो तो इस बार लिस्ट में सबसे ऊपर नाम एम्स दिल्ली का आया है. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, नई दिल्ली ने बेस्ट मेडिकल कॉलेज की लिस्ट में पहला स्थान पाया है.

NIRF Ranking: ये हैं टॉप 10 संस्थानों की सूची (ओवरऑल कैटेगरी)

आईआईटी मद्रास
आईआईएससी बंगलुरू
आईआईटी दिल्ली
आईआईटी बॉम्बे
आईआईटी कानपुर
एम्स दिल्ली
आईआईटी खड़गपुर
आईआईटी रुड़की
आईआईटी गुवाहाटी
जेएनयू, दिल्ली

कौन से हैं टॉप मेडिकल कॉलेज

टॉप मेडिकल कॉलेज की लिस्ट में सबसे ऊपर नाम एम्स, नई दिल्ली का है. इस कॉलेज को एनआईआरएफ रैंकिंग मिली है. इसी के साथ इस संस्थान को 91.6 स्कोर मिला है. दूसरे स्थान पर बेस्ट मेडिकल कॉलेज की लिस्ट में नाम है पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ का. इसी प्रकार तीसरे स्थान पर रहा क्रिस्टियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर. इसी प्रकार कुछ और यूनिवर्सिटीज भी इसमें शामिल है, जिन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन दिया है.

टॉप संस्थानों का कितना स्कोर?

पहले स्थान पर आने वाले एम्स दिल्ली की तुलना में दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले संस्थानों का स्कोर काफी कम है. पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ दूसरे पायदान पर है और तीसरे स्थान पर है क्रिस्टियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर,अगर इनके स्कोर की बात करें तो पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ को एनआईआरएफ रैंकिंग में स्कोर मिला है 79 और क्रिस्टियन मेडिल कॉलेज, वेल्लोर को 72.84 स्कोर मिला है. दूसरे और तीसरे पायदान के स्कोर में ज्यादा अंतर नहीं है. साथ ही इन् तीनों संस्थान ने रैंक मेंटेन की है. बता दें कि, इन तीनों संस्थानों ने ही अपना स्कोर मेंटेन किया है. ये पिछले साल भी टॉप तीन पर थे और इस साल भी टॉप तीन पर हैं. इस रैंकिंग के एक विशेषता ये भी जान लें कि जब से एनआईआरएफ रैंकिंग साल 2018 से इंट्रोड्यूज हुई है तब से लेकर आज तक एम्स, दिल्ली हमेशा ही टॉप वन पोजीशन पर रहा है.

भारत में टॉप 5 मेडिकल कॉलेज

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली
पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़
क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेज, बैंगलोर
जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुडुचेरी

इस वर्ष, NIRF ने कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में एक नया विषय जोड़ा है. साथ ही, आर्किटेक्चर अनुशासन का नाम बदलकर आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग कर दिया गया है. बता दें कि पिछले साल, केवल चार श्रेणियां थीं- कुल मिलाकर, कॉलेज, विश्वविद्यालय और अनुसंधान संस्थान और सात विषय डोमेन- इंजीनियरिंग, प्रबंधन, फार्मेसी, कानून, चिकित्सा, वास्तुकला और दंत चिकित्सा शामिल है. एनबीए (जो एनआईआरएफ तैयार करता है) के सदस्य सचिव अनिल कुमार नासा ने बताया कि “हमने एनआईआरएफ की शुरुआत चार श्रेणियों के साथ की थी. इसका उद्देश्य उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना और छात्रों को निर्णय लेने में मदद करना था. 8वें संस्करण के साथ, अब हमारे पास 8 विषय-विशिष्ट रैंकिंग सहित 12 श्रेणियां हैं.

NIRF ने पहला संस्करण अप्रैल 2016 में जारी किया था

इस बार, ‘समग्र’ श्रेणी में दिल्ली से तीन संस्थान IIT दिल्ली, AIIMS दिल्ली और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) शामिल हैं. आईआईटी दिल्ली को तीसरा, एम्स दिल्ली को छठा और जेएनयू को दसवां स्थान दिया गया है. राज्य मंत्री (MoS) शिक्षा डॉ. राजकुमार रंजन ने NIRF रैंकिंग 2023 जारी की. यह NIRF इंडिया रैंकिंग का आठवां संस्करण है. पहला संस्करण अप्रैल 2016 में जारी किया गया था, एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 के अनुसार देश का टॉप विश्वविद्यालय है इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बैंगलोर. वहीं दूसरे स्थान पर जवाहर-लाल नेहरू विश्वविद्यालय का नाम आता है.

इसके बाद जामिया मिलिया इस्लामिया और जादवपुर विश्वविद्यालय तीसरे और चौथे नंबर पर हैं. जबकि 5वें नंबर पर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय है. 6वां स्थान मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन को दिया गया है. वहीं 7वें स्थान पर अमृता विश्व विद्यापीठम है. एनआईआरएफ रैंकिंग में वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को 8वां स्थान और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को 9वां स्थान दिया गया है. वहीं टॉप 10 की सूची में 10वां स्थान हैदराबाद विश्वविद्यालय को दिया गया है.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img