उपेन यादव ने हासिल की एक और बड़ी उपलब्धि, विश्व का सबसे लंबा ज्ञापन वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल; जानें क्या है मामला

चौक टीम, जयपुर बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश के अध्यक्ष उपेन यादव ने एक और उपलब्धि हासिल की है| युवा बेरोजगारों की विभिन्न मांगों को लेकर 10 मई को विश्व का सबसे लंबा 1111 फीट का ज्ञापन हजारों युवा बेरोजगारों के साथ राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में कर्मचारी चयन बोर्ड के अधिकारियों को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया था| जिसे आज OMG book of record में शामिल किया गया है|

विश्व का सबसे लंबा ज्ञापन वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल

बता दें इसका प्रमाण पत्र आज दिनांक 10 जून 2023 को ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड के प्रतिनिधि डॉ दिनेश गुप्ता के माध्यम से राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ कार्यालय में प्रदान किया गया|

विदित हो कि कि ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की तरफ से अब तक 1200 रिकॉर्ड दर्ज किए जा चुके हैं| जिसमें आज राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ का नाम भी विश्व रिकॉर्ड धारी के रूप में दर्ज किया गया है| जिसे ओएमजी बुक रिकॉर्ड द्वारा 2023 के एडिशन में प्रकाशित किया जाएगा|

उपेन यादव बेरोजगारों की विभिन्न मांगों को लेकर संघर्ष करते रहे

आपको बता दें राजस्थान में उपेन यादव बेरोजगारों की विभिन्न मांगों को लेकर संघर्ष करते रहे हैं. रीट पेपर लीक मामले में उपेन यादव ने सीधे तौर पर सरकार को निशाने पर ले लिया था| इसका परिणाम यह हुआ कि राजस्थान विधानसभा में एंटी चीटिंग बिल पारित करना पड़ा. उपेन यादव का कहना है कि वह बेरोजगारों की मांग उठाते हैं और उठाते रहेंगे|

मालूम हो कि राजस्थान बेरोजगार एकीकृ महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने हाल ही में राजधानी जयपुर में युवा बेरोजगार महासम्मेल आयोजित किया था. जिसमें बड़ी संख्या में बेरोजगारों युवाओं ने भाग लिया था|इस दौरान उपेन यादव ने मांग की थी कि केंद्र एवं राज्य सरकार युवाओं को रोजगार मुहैया कराएं और चुनावों में जो वादा किया था उसे निभाए|

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img