परीक्षा के दौरान जयपुर में जमकर बरपा हंगामा, दिनभर चला हाई वोल्टेज ड्रामा

राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता परीक्षा में जयपुर के  एक परीक्षा केन्द्र पर आज दिनभर भारी हंगामा देखने को मिला. कभी सर्वर की समस्या तो कभी समय के बाद परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा देने का मामला तो कभी परीक्षार्थियों द्वारा सेंटर पर सामूहिक नकल करवाने के आरोप लगाए गए.जिसके चलते परीक्षार्थियों को खासी समस्या का सामना करना पड़ा

पुलिस प्रशासन पर हाथापाई के आरोप

राजधानी जयपुर के बरकत नगर क्षेत्र में स्थित नितिन गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बनाए गए परीक्षा सेंटर पर परीक्षार्थी तय समय पर पहुंचे. लेकिन परीक्षा केन्द्र पर भारी अव्यवस्थाओं से परीक्षार्थियों को सामना करना पड़ा. इसके साथ ही कुछ अभ्यर्थियों ने पुलिस प्रशासन द्वारा हाथापाई और बदतमीजी के भी आरोप लगाए. तो वहीं कुछ परीक्षार्थी द्वारा वीक्षक की गैरमौजूदगी में कंप्यूटर के जरिए ऑनलाइन एग्जाम देते हुए आसानी से नकल करने के आरोप भी परीक्षार्थियों द्वारा लगाए गए.  ऐसे में इस परीक्षा केन्द्र की परीक्षा को रद्द किए जाने की मांग उठ रही है.

सुबह 9 बजे से 12 बजे तक आयोजित होना था पेपर

यूजीसी नेट ज्योग्राफी विषय की सुबह 9 बजे से 12 बजे तक होने वाली परीक्षा के दौरान जयपुर के नितिन गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भारी अनियमितता देखने को मिली. परीक्षा केन्द्र पर सुबह 9.30 बजे तक बायोमेट्रिक उपस्थिति नहीं ली गई. इससे पहले सुबह 8.15 बजे तक भी स्कूल प्रशासन की ओर से दरवाजे नहीं खोले गए जिसकी वजह से अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति देखने को मिली. हदें तो तब हुई जब स्कूल के एक कर्मचारी द्वारा बाहर खड़े परीक्षार्थियों को पेपर रद्द करने की बात कही गई. जिसके चलते आधे अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र से घर लौट गए.

हंगामा देख स्कूल प्रशासन के फूले हाथ-पैर

स्कूल परिसर में हंगामा होता देख स्कूल प्रशासन के हाथ पैर फूल गए. इसके बाद भी अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए कंप्यूटर के सामने बैठे. यहां कोई वीक्षक नहीं होने के चलते अभ्यर्थी आपस में और मोबाइल के जरिए नकल करते हुए परीक्षा देते दिखे. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन ने कुछ अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र से बाहर भी निकाला. पुलिस द्वारा की गई  हाथापाई में कुछ महिला अभ्यर्थियों को चोट भी आई. छात्राओं ने आरोप लगाया की पुलिस ने उनको धक्का मारकर सेंटर से बाहर निकाला.   

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img