पुलिस कॉन्स्टेबल के 21,391 पदों पर निकली वैकेंसी:20 जुलाई तक करें अप्लाई, 69,100 तक मिलेगी सैलरी

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। बिहार पुलिस में 21 हजार 391 पदों पर कॉन्स्टेबल के पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके लिए 12वीं पास उम्मीदवार 20 जुलाई 2023 तक पुलिस की ऑफिशल वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। सभी उम्मीदवारों का सिलेक्शन फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

सैलरी

21 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती में सिलेक्ट होने वाले सभी उम्मीदवारों को हर महीने 21,700 से 69,000 रुपए तक सैलरी दीजिए।

वैकेंसी डिटेल

जनरल-8556

अनुसूचित जाति-2140

अनुसूचित जनजाति-3400

ईबीसी-3842

ईसा पूर्व-2570

बीसी महिला-655

योग्यता

न्यूनतम आवश्यक योग्यता के तहत उम्मीदवार को कक्षा 12वीं की परीक्षा न्यूनतम अंकों के साथ पास होना जरूरी है।

फिजिकल टेस्ट के लिए योग्यता

पिछड़े व सामान्य वर्ग के पुरुषों के न्यूनतम ऊंचाई 165 सेंटीमीटर होनी चाहिए महिलाओं की न्यूनतम ऊंचाई 155 सेंटीमीटर होनी आवश्यक है चाहे महिला किसी भी वर्ग की हो। अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति वर्ग के पुरुषों के न्यूनतम ऊंचाई 162 सेंटीमीटर होनी जरूरी है।

पिछड़े वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 162 सेंटीमीटर होनी आवश्यक है सामान्य एवं पिछड़े वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए सीना बिना बुलाए 81 सेंटीमीटर व फुलाकर 86 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

सिलेक्शन प्रोसेस

भर्ती परीक्षा में रिटन टेस्ट के बाद फिजिकल टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। जिसमें लेट होने वाले उम्मीदवारों की मेरिट के आधार पर पोस्टिंग की जाएगी। रिटन टेस्ट 100 नंबर का होगा जिसमें 100 सवाल पूछे जाएंगे जिन्हें हल करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का वक्त दिया जाएगा। ऐसे मैं रिटन टेस्ट में 30% से कम अंक आने वाले उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएंगे।

आयु सीमा

  1. सभी महिला और पुरुष की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए।
  2. सामान्य वर्ग के महिला और पुरुषों की अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए।
  3. अत्यंत पिछड़े वर्ग और पिछड़े वर्ग के पुरुषों की अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए।
  4. पिछड़े वर्ग और अत्यंत पिछड़े वर्ग के महिला उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए।
  5. अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति वर्ग के पुरुष और महिला उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

ऐसे करें अप्लाई

  1. बिहार पुलिस 2023 भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन।
  2. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  3. इसके बाद बिहार पुलिस भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
  4. नोटिफिकेशन पड़े और अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
  5. फॉर्म भरे और संबंधित डॉक्युमेंट्स अपलोड करें।
  6. इसके बाद फॉर्म की फीस भरे और सबमिट कर दें।
  7. फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास जरूर रख ले।

एजुकेशन चौक के लिए स्‍नेहा प्रजापत की रिपोर्ट|

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img