भारत जो विश्व गुरुओं का देश रहा है, जिसने दुनिया को नई-नई तकनीकी, खोजों और शिक्षा में देश को अग्रणी बनाया है. लेकिन ये देश अब विश्व पटल पर शिक्षा के क्षेत्र में लगातार पिछड़ता जा रहा है. जी हां हाल ही में जारी विश्वविद्यालय रैंकिंग सूची में भारत का नाम टॉप-400 की सूची से गायब तो है ही साथ ही टॉप-2000 संस्थानों में से भारत के महज 64 ही संस्थानों ने सूची में स्थान प्राप्त किया है. सेंटर फॉर वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग की अगर बात की जाए तो एक बार फिर से यूएसए (USA) ने बाजी मारी है. टॉप-20 की सूची में यूएसए को 16 संस्थानों ने स्थान बनाया है.
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमदाबाद को मिला 419वां स्थान
सेंटर फॉर वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में यूएसए ने जहां अपना वर्चस्व स्थापित किया है. तो इस सूची में भारत के उच्च शिक्षण संस्थान लगातार पिछड़ते हुए नजर आ रहे हैं. सूची में जहां 418 नम्बर पर अन्य देशों के उच्च शिक्षण संस्थानों ने जगह बनाई है तो वहीं भारत के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमदाबाद को 419वां स्थान मिला है. आईआईएम अहमदाबाद 419वीं ग्लोबल रैंक के साथ देश में पहला स्थान बनाने में कामयाब रहा है. भारत की 64 यूनिवर्सिटीज ने इस वैश्विक विश्वविद्यालय रैंकिंग लिस्ट में जगह बनाई है. साथ ही इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमदाबाद ने 75.2 फीसदी नम्बर के साथ अपनी यह जगह बनाई है.
राजस्थान यूनिवर्सिटी को मिली 1899वीं रैंक
सेंटर फॉर वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैकिंग में राजस्थान की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी राजस्थान विश्वविद्यालय काफी पिछड़ गया है. रैंकिंग में राजस्थान यूनिवर्सिटी को 1899वां स्थान मिला है. इसके साथ ही नेशनल स्तर पर राजस्थान यूनिवर्सिटी को 58वां स्थान मिला है. पिछले साल वैश्विक स्तर पर जहां राजस्थान यूनिवर्सिटी को 1817वां स्थान मिला था तो वहीं नेशनल स्तर पर राजस्थान यूनिवर्सिटी ने 53वां स्थान बनाया था. इसके साथ ही राजस्थान यूनिवर्सिटी की रिसर्च रैंक 1822वीं है. बिड़ला इंस्टीट्यूट को 1426वां स्थान मिला है तो वहीं इसकी नेशनल रैंक 37वीं रही है. आईआईटी जोधपुर, एम्स जोधपुर, आईआईएम उदयपुर का नाम सूची में शामिल नहीं है. IIS बेंगलुरू ने वैश्विक स्तर पर 494 रैंक हासिल की है.
पिछड़ने के बाद भी नामी संस्थानों से आगे राविवि
ओवरआल पिछड़ने के बावजूद राजस्थान यूनिवर्सिटी कई नामी संस्थानों से आगे है. राजस्थान यूनिवर्सिटी को 1899वीं ग्लोबल रैंक मिली है. जो कि आईआईएसईआर,मोहाली,और आईआईटी रोपड़ से बेहतर है.
2012 से हो रही रैंकिंग
सेंटर फॉर वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग सरकारी विश्वविद्यालयों को सलाह, बेहतर करने के सुझाव बेहतर एजुकेशन आदि की सलाह देने वाला संस्थान है. यह रैंकिंग साल 2012 से जारी की जा रही है.
यूएसए ने रैंकिंग में मारी बाजी
सेंटर फॉर वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में यूएसए ने बाजी मारी है. टॉप-10 में जहां यूएसए के 8 संस्थानों ने जगह बनाई है तो वहीं टॉप-20 में यूएसए के 16 संस्थानों ने जगह बनाई है. वैश्विक स्तर की तो पहले स्थान पर USA की हावर्ड यूनिवर्सिटी रही है. और चौंकाने वाली बात तो यह है कि USA ने टॉप 20 रैंकिंग में 16 संस्थानों ने जगह बनाई है. इसके साथ ही टॉप-20 में यूके (UK) की 3 और जापान की 1 यूनिवर्सिटी ने जगह बनाई है
टॉप-20 संस्थान
1- हावर्ड यूनिवर्सिटी (USA)
2- मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (USA)
3- स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (USA )
4- यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज (UK)
5- यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड (UK)
6- प्रिंसटन यूनिवर्सिटी- (USA)
7- शिकागो यूनिवर्सिटी (USA)
8- कोलंबिया यूनिवर्सिटी (USA)
9- पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी। (USA)
10- येल यूनिवर्सिटी (USA)
11- कैलिफोर्निया इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (USA)
12- यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्केले। (USA)
13- टोक्यो यूनिवर्सिटी (JAPAN)
14- कॉर्नेल यूनिवर्सिटी (USA)
15- नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी (USA)
16- मिशिगन यूनिवर्सिटी , एन आर्बर (USA)
17- जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी (USA)
18- कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, लॉस एंजिल्स (USA)
19- यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (USA)
20- ड्यूक यूनिवर्सिटी (USA)